हरिद्वार: गंगा की अविरलता के लिए अनशन कर रहीं साध्वी पद्मावती की तबीयत बिगड़ने को लेकर मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने दून अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्वामी शिवानंद ने कहा है कि दून अस्पताल में इलाज के दौरान साध्वी पद्मावती को कुछ खिलाया गया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई है.
स्वामी शिवानंद का आरोप है कि पूर्व में जब साध्वी पद्मावती को दून अस्पताल में भर्ती किया गया था तो उनको वहां पर कुछ खिलाया गया, जिससे उनका ब्रेन डैमेज हो गया है. सोमवार को जब शादी पद्मावती की हालत बिगड़ी तो उन्हें कनखल स्थित रामकिशन मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने कहा कि साध्वी पद्मावती को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर हुआ है. स्वामी शिवानंद ने कहा कि अनशन में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर नहीं होता है. साध्वी पद्मावती को यह भय रहता था कि उनको सरकारी हॉस्पिटल में ले जाकर मार दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: उत्तराखंडः जल्द होगा देवस्थानम बोर्ड के एग्जीक्यूटिव काउंसिल का गठन
स्वामी शिवानंद ने आरोप लगाया है कि जब राम किशन मिशन से साध्वी पद्मावती को दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था तो पुलिस ने बहादराबाद चौकी पहुंचकर एंबुलेंस को बीच रास्ते में रुकवा दिया और जबरन साध्वी को उठाकर दूसरे एंबुलेंस में डाल दिया. पुलिस द्वारा बताया गया कि इनको एयरलिफ्ट करने के लिए वापस लाया गया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस साध्वी पद्मावती को वापस एम्स ऋषिकेश लाना चाहते थे ताकि दून अस्पताल में साध्वी को जो दिया गया है उसका पता नहीं लग सके. शिवानंद का आरोप है कि यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है