हरिद्वार: जिला कारागार में नववर्ष की पूर्व संध्या पर संगीतमयी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. सुंदरकांड पाठ के आयोजन से जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने कहा कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है. उन्होंने कहा प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं.
हरिद्वार जिला कारागार में श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान भजनों की प्रस्तुति पर कैदी भक्तिरस में सराबोर होकर झूमते रहे.
पढ़ें- नए साल से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक ने कहा जेल अधीक्षक मनोज आर्य कैदियों के व्यवहार में सुधार और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनका सहयोग करते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या में जेल में सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा धार्मिक आयोजनों से मन में स्वच्छ विचारों का उदय होता है. सुन्दर कांड का श्रवण करने से अवश्य ही कैदियों के विचारों में परिवर्तन होगा. सजा पूरी करने के बाद वे समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित होकर देश, प्रदेश व समाज के विकास में योगदान देंगे.
पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: चुनावी दंगल में सीट बदलने से कई नेता बने 'पहलवान', तो कई हुए 'चित्त'
निरंजनी अखाड़े सचिव श्री महंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा सत्संग का व्यक्ति के विचारों पर सदैव सकारात्मक प्रभाव होता है. सुन्दर कांड का श्रवण करने से कैदियों को सद्बुद्धि प्राप्त होगी. वे अपराध का मार्ग छोड़कर सद्मार्ग पर चलेंगे.