हरिद्वार : जिला पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुभाष वर्मा ने जीत दर्ज की है. सुभाष वर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को पांच वोटो से मात दी. कहा जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट भाजपा की साख से जुड़ी हुई थी.
भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले हरिद्वार जिले में पिछले दोनों नगर निगम चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार उपचुनाव से भाजपा को जीत की उम्मीद थी. निर्दलीय प्रत्याशी को कांग्रेस और बसपा का समर्थन था. मगर भाजपा अपने प्रत्याशी सुभाष वर्मा को जीत दिलाने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें-सरकार की योजनाओं से वंचित भेड़-बकरी पालक, खानाबदोश जीवन जीने को मजबूर
सुभाष वर्मा का कहना है कि वे जिला पंचायत के बोर्ड को साथ लेकर विकास कार्य करेंगे. बताया जा रहा है कि इस जीत में विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की भी अहम भूमिका रही. जीत के बाद कुंवर प्रणव ने कहा कि हरिद्वार जिला पंचायत में जो नापाक गठबंधन बन गया था, उसका सफाया हो गया है. प्रणव ने कहा कि ये सब सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत के चलते हुआ है.
बता दें कि जिला पंचायत में भाजपा ने लंबे अंतराल के बाद जीत दर्ज की है. यह उपचुनाव सविता चौधरी की अनिमियताओं के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हुई बर्खास्तगी के बाद सम्पन्न हुआ था. उपचुनाव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. भाजपा की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.