रुड़की: रुड़की के केएल पॉलीटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को छात्रों ने काफी हंगामा किया. जिससे कुछ देर के लिए परिसर में गहमा गहमी रही. बताया जा रहा है कि ब्रांच कोड बदलने के कारण गुस्साए छात्र छात्राओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर हंगामा किया. छात्र छात्राओं के अनुसार कोड बदलने के बाद जो डिप्लोमा मिलेगा उसकी मान्यता नहीं है, वहीं प्रधानाचार्य के अनुसार डिप्लोमा पूरी तरह से मान्य है.
दरअसल कॉलेज परिसर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के छठे सेमेस्टर के 64 छात्र छात्राओं ने हंगामा कर दिया. हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं के अनुसार उनके डिप्लोमा का कोड पॉलीटेक्निक के पोर्टल पर चारों सेमेस्टर मैकेनिकल इंजीनियरिंग 014 था, लेकिन अब पोर्टल पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन 033 कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः सड़क निर्माण की आड़ में कर रहे थे अवैध खनन, मोबाइल क्रशर सीज, लगा 22.30 लाख का जुर्माना
छात्र छात्राओं के अनुसार इस कोड के बदलने से उनके डिप्लोमा की मान्यता खत्म हो जाएगी और उन्हें नौकरी मिलनी मुश्किल हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बारे में वे तकनीकी बोर्ड के सचिव से भी मिले थे और उन्होंने इसे कॉलेज की गलती करार दिया था. मंगलवार को छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर में विरोध स्वरूप नारेबाजी की.
वहीं प्रधानाचार्य से मिलकर भी अपना विरोध जताया. इस संबंध में प्रधानाचार्य अजय अग्रवाल का कहना है कि पहले जो कोड पोर्टल पर था वो गलत था और अब इसमें सुधार कर सही कोड डाला गया है और इसकी पूरी मान्यता है और इस संबंध में छात्र छात्राओं को भी समझा दिया गया है.