श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में शनिवार देर शाम छात्र संघ के पदाधिकारी पेट्रोल की बोतलों को लेकर डीएसडब्ल्यू बिल्डिंग में चढ़ गए. इसके बाद वो विवि प्रशासन को चेतावनी देने लगे. इस दौरान सभी छात्र विवि डीएसडब्ल्यू कार्यालय की छत पर चढ़ गए. छात्रों को मनाने के लिए मौके पर विवि के उच्च अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा.
विवि अधिकारियों के समझाने पर भी छात्रों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. इस दौरान छात्र नेता विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. इसी बीच छात्रों ने छत जाने वाले रास्ते में लगी ग्रिलों में ताले लगा दिए. ताकि कोई भी अधिकारी उन्हें जबरन नीचे न उतार पाए.
गढ़वाल विवि के छात्र संघ महासचिव सम्राट राणा ने कहा कि विवि में छात्रों की नहीं सुनी जाती है. छात्र संघ आने वाले दिनों में विवि के वार्षिकोत्सव सहित अंतर महाविद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को श्रीनगर परिसर में ही आयोजित करने की मांग कर रहा था. छात्रों की मांग थी कि ये आयोजन पूर्व की भांति 5 दिनों तक होना चाहिए. लेकिन विवि इसे टिहरी परिसर में करवा रहा है. इसके साथ में इसमें टेंट के नाम पर अधिक धन भी खर्च किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: वेट मशीन में चिप लगाकर कर रहे थे गेहूं की घटतौली, ऐसे फूटा भांडा, व्यापारियों ने किया हंगामा
छात्र संघ कह रहा है कि विवि इन सभी कार्यक्रमों को बिरला परिसर में ही करवाया जाए. ऐसा नहीं करने पर छात्र संघ आंदोलन करता रहेगा. छात्रों ने विवि को चेतावनी दी है. वही, विवि के छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी कहा कि छात्र संघ के पदाधिकारी सुबह 11 बजे से अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे. लेकिन उनकी किसी ने भी नहीं सुनी. जिससे मजबूर होकर छात्रों को ये कदम उठाना पड़ा. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयी तो छात्र संघ के पदाधिकारी अनुचित कदम उठाने को मजबूर होंगे. वहीं, छात्र संघ उपाध्यक्ष रोबिन असवाल ने कहा जब तक विवि के अधिकारी उनकी मांगें नहीं मान लेते, तब छात्र संघ के समस्त पदाधिकारी अपने को बंद ही रखेंगे.