ETV Bharat / state

रुड़की: स्‍कूल प्रबंधक पर छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप, इलाज के दौरान मौत, परिजनों का हंगामा - Student dies after beating by college manager

10 दिसंबर को भगवानपुर इंटर कॉलेज के छात्र अली की स्कूल प्रबंधक ने पिटाई की. जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे पहले भगवानपुर के निजी अस्पातल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ हायर सेंचर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने इंटर कॉलेज में पहुंचकर हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 7:17 PM IST

रुड़की: भगवानपुर में एक इंटर कॉलेज के स्कूल प्रबंधक पर तीसरी कक्षा के छात्र अली की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद बच्चे की हालत गंभीर हो गई. गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी में मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजन कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आरोप है कि 10 दिसंबर को इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने तीसरी कक्षा के छात्र अली की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. पहले छात्र का इलाज भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में चला, लेकिन बाद में उसको हायर सेंटर चंडीगढ़ रेफर कर किया गया. जहां इलाज के दौरा बीती रात उसकी अस्पताल में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: ड्राइवर ने पुलकित के पिता विनोद आर्य का खोला काला चिट्ठा, कोर्ट में दर्ज कराया बयान

बच्चे की मौत के बाद सदमे में परिजन और स्थानीय आज इंटर कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

वहीं, आक्रोशित लोग प्रबंधक को पीटने पर उतारू हो गए. जिसके बाद से प्रबंधक स्कूल से गायब है. पुलिस ने कहा मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस स्कूल में है. इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, परिवार के लोग छात्र का शव लेकर चंडीगढ़ से भगवानपुर पहुंच रहे हैं.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा मामला उनके संज्ञान में है. घटना करीब 5 दिन पुरानी है. उस समय छात्र के परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी. मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: भगवानपुर में एक इंटर कॉलेज के स्कूल प्रबंधक पर तीसरी कक्षा के छात्र अली की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद बच्चे की हालत गंभीर हो गई. गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी में मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजन कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आरोप है कि 10 दिसंबर को इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने तीसरी कक्षा के छात्र अली की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. पहले छात्र का इलाज भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में चला, लेकिन बाद में उसको हायर सेंटर चंडीगढ़ रेफर कर किया गया. जहां इलाज के दौरा बीती रात उसकी अस्पताल में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: ड्राइवर ने पुलकित के पिता विनोद आर्य का खोला काला चिट्ठा, कोर्ट में दर्ज कराया बयान

बच्चे की मौत के बाद सदमे में परिजन और स्थानीय आज इंटर कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

वहीं, आक्रोशित लोग प्रबंधक को पीटने पर उतारू हो गए. जिसके बाद से प्रबंधक स्कूल से गायब है. पुलिस ने कहा मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस स्कूल में है. इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, परिवार के लोग छात्र का शव लेकर चंडीगढ़ से भगवानपुर पहुंच रहे हैं.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा मामला उनके संज्ञान में है. घटना करीब 5 दिन पुरानी है. उस समय छात्र के परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी. मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 14, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.