हरिद्वार: लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के प्रमुख अनिल अरोड़ा के सहयोग से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए कैंप लगवाया गया. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को भारत सरकार के संरक्षण में कर्ज के रूप में ₹ 10,000 की सहायता राशि दिए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक दिवसीय आत्मनिर्भर योजना कैंप आयोजित किया गया. इसमें रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर ऑनलाइन अपना आवेदन किया.
पढ़ें- मसूरी: स्ट्रीट वेंडर को दी गई रोजगार योजनाओं की जानकारी
योजना कैंप शिविर में 50 रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों का आवेदन प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना में सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया गया. इस मौके पर संजय चोपड़ा ने कहा कि हमारे द्वारा काफी समय से नगर निगम से यह मांग की जा रही थी. मगर नगर निगम के सुस्त रवैये के कारण हमें खुद यह कैंप लगवाना पड़ा. आने वाले समय में यह कैंप और बड़ी मात्रा में लगाया जाएगा जिसमें हरिद्वार के सभी लघु व्यापारी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.