ETV Bharat / state

रुड़की: गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़ा सेना का गेट, पथराव से कई लोग घायल - Stones pleting in roorkee

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत करने में जुटी रही. साथ ही पुलिस के आला अधिकारी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

roorkee
सेना और ग्रामीणों के बीच पथराव
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 2:00 PM IST

रुड़की: सेना और ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर चल रहा विवाद बीते देर सायं तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान पथराव से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत करने में जुटी रही. साथ ही पुलिस के आला अधिकारी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

सेना और ग्रामीणों के बीच पथराव

बता दें कि रुड़की के भंगेड़ी गांव के दो रास्ते सेना के क्षेत्र से होकर निकलते हैं, जिनमें से एक रास्ता सेना ने बंद कर दिया. जिसके विरोध में ग्रामीण धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. इसी विरोध प्रदर्शन के चलते ग्रामीणों की भीड़ गेट के पास जमा हो गई और सेना द्वारा बंद किए गए गेट को तोड़ दिया गया. जिसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ. पथराव से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें: मसूरी: सनातन धर्म मंदिर के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी भांजकर ग्रामीणों को खदेड़ा. गांव में अभी भी तनाव बना हुआ है. पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. पथराव में कई ग्रामीण घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रुड़की: सेना और ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर चल रहा विवाद बीते देर सायं तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान पथराव से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत करने में जुटी रही. साथ ही पुलिस के आला अधिकारी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

सेना और ग्रामीणों के बीच पथराव

बता दें कि रुड़की के भंगेड़ी गांव के दो रास्ते सेना के क्षेत्र से होकर निकलते हैं, जिनमें से एक रास्ता सेना ने बंद कर दिया. जिसके विरोध में ग्रामीण धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. इसी विरोध प्रदर्शन के चलते ग्रामीणों की भीड़ गेट के पास जमा हो गई और सेना द्वारा बंद किए गए गेट को तोड़ दिया गया. जिसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ. पथराव से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें: मसूरी: सनातन धर्म मंदिर के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी भांजकर ग्रामीणों को खदेड़ा. गांव में अभी भी तनाव बना हुआ है. पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. पथराव में कई ग्रामीण घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.