ETV Bharat / state

रुड़की: विजयी जुलूस के दौरान आपस में भिड़े BSP-कांग्रेस समर्थक, जमकर हुआ पथराव, देखें वीडियो

हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. झड़प में दोनों तरफ से पथराव होने लगा. करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से पथराव चलता रहा.

Ruckus in Roorkee
रुड़की में बवाल
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 7:35 PM IST

रुड़की: हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. झड़प में दोनों तरफ से पथराव होने लगा. करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से पथराव चलता रहा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर समर्थकों को तितर-बितर किया. पथराव में दोनों तरफ के आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

मंगलौर सीट से बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी की जीत के बाद शुक्रवार को समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला. जुलूस लंढौरा रोड पर पहुंचा तो कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थक जुलूस के सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई. हार के बौखलाए कांग्रेस समर्थकों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. पथराव में करीब दोनों पक्षों के आधा दर्जन समर्थकों को हल्की चोटें आई हैं.

विजयी जुलूस के दौरान आपस में भिड़े BSP-कांग्रेस समर्थक.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में गंगा में डूब रहे युवक को राफ्ट सवारों ने बचाया, श्रीनगर में शव मिलने से सनसनी

गौरतलब है कि 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी ने कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को करीब 600 वोटों से हराया. काजी निजामुद्दीन मंगलौर सीट से सीटिंग विधायक थे. वहीं, मामले पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा का कहना है कि किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. झड़प में दोनों तरफ से पथराव होने लगा. करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से पथराव चलता रहा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर समर्थकों को तितर-बितर किया. पथराव में दोनों तरफ के आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

मंगलौर सीट से बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी की जीत के बाद शुक्रवार को समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला. जुलूस लंढौरा रोड पर पहुंचा तो कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थक जुलूस के सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई. हार के बौखलाए कांग्रेस समर्थकों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. पथराव में करीब दोनों पक्षों के आधा दर्जन समर्थकों को हल्की चोटें आई हैं.

विजयी जुलूस के दौरान आपस में भिड़े BSP-कांग्रेस समर्थक.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में गंगा में डूब रहे युवक को राफ्ट सवारों ने बचाया, श्रीनगर में शव मिलने से सनसनी

गौरतलब है कि 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी ने कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को करीब 600 वोटों से हराया. काजी निजामुद्दीन मंगलौर सीट से सीटिंग विधायक थे. वहीं, मामले पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा का कहना है कि किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 11, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.