हरिद्वारः रंगों के त्योहार होली से पहले लक्सर में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. पुलिस के अनुसार अराजक तत्वों ने बीती रात लक्सर के मेटाडोर तिराहे के निकट स्थित महादेव मंदिर में मंदिर का ताला तोड़ गणेश भगवान और माता दुर्गा की मूर्तियों को खंडित कर दिया. इस दौरान मंदिर के पुजारी गिरी महाराज मंदिर के पीछे अपने आवास में सो रहे थे.
जागने के बाद पुजारी को पूरी घटना का पता चला तब जाकर इसकी शिकायत पुलिस की गई. वहीं एसएसपी हरिद्वार का कहना है किसी भी तरह की ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस तरह की घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना के बाद एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने की बात कही. उनका कहना है कि होली को देखते हुए देहात क्षेत्र में पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उससे कड़ाई से निपटा जाएगा और उसके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे.
इसके अलावा क्षेत्र में पुलिस की टीम लगातार मुस्तैद रहेगी ताकि अराजक तत्व किसी तरह की घटना को अंजाम ना दे सकें. होली और दिवाली ऐसे दो त्योहार होते हैं जिन पर अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का पूरा प्रयास करते हैं, लेकिन यदि पुलिस प्रशासन इस दौरान सक्रियता दिखाता है तो इस तरह की वारदातों पर समय रहते अंकुश लगाकर माहौल बिगाड़ने से निश्चित तौर पर रोका जा सकता है.