रुड़की: उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शादाब शम्स ने त्रिवेंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से लगाम लगी है. जीरो टॉलरेंस की सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शादाब शम्स ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के लाभ मिल रहा है. साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के लिए सरकार, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचा रही है. भाजपा की सरकार में किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जा रहा है फिर चाहे कोई बड़ा अधिकारी हो, कर्मचारी हो या फिर कोई नेता.
ये भी पढ़ें: महाकुंभः 27 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी करेगी सरकार, 11 मार्च से शुरू होगा कुंभ मेला
शादाब शम्स ने बताया कि 15 सूत्रीय कार्यक्रम के बहुत से कार्य हरिद्वार में चल रहे हैं, जिसके निरीक्षण के लिए वह रुड़की आए हैं. सभी कार्य काफी अच्छी तरह से चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को नजरअंदाज करने की बातें होती थीं वो अब हमारे प्रदेश में नहीं रहीं.
ये भी पढ़ें: गायत्री परिवार का अनोखा अभियान, महाकुंभ में गंगाजल चाहिए तो पढ़िए ये खबर
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए अब वो अनाप-शनाप बयानबाजी कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. प्रदेश का विकास किसी से छिपा नही है. वहीं, उन्होंने जीरो टॉलरेंस पर बोलते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भाजपा सरकार विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं करेगी.