ETV Bharat / state

पेराई सत्र शुरू होते ही गन्ना किसानों के खिले चेहरे, मंत्री यतीश्वरानंद ने चीनी मिलों को दिए ये निर्देश - गन्ने का पेराई सत्र शुरू

कैबिनेट स्वामी यतीश्वरानंद ने चीनी मिलों को निरंतर पेराई जारी रखने और गन्ना केंद्रों से तत्काल गन्ना उठवाने के आदेश दिए. उन्होंने चीनी मिल प्रबंधकों को समितियों से समन्वय बनाकर गन्ना पर्ची के इंडेंट निरंतर जारी करने को भी आदेश दिए. उनका कहना है कि सरकार का उद्देश्य यही है कि किसी भी हालत में गन्ना किसानों को परेशान नहीं किया जाएगा.

Swami Yatheeswaranand
Swami Yatheeswaranand
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 7:38 PM IST

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के वादे के अनुसार दीपावली के बाद चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू हो गया है. इकबालपुर और लिब्बरहेडी शुगर मिल का 10 नवंबर को पेराई सत्र शुरू हो गया है. वहीं लक्सर शुगर मिल का पेराई सत्र 11 नवंबर से शुरू हो जाएगा.

कैबिनेट स्वामी यतीश्वरानंद ने चीनी मिलों को निरंतर पेराई जारी रखने और गन्ना केंद्रों से तत्काल गन्ना उठवाने के आदेश दिए. उन्होंने चीनी मिल प्रबंधकों को समितियों से समन्वय बनाकर गन्ना पर्ची के इंडेंट निरंतर जारी करने को भी आदेश दिए. उनका कहना है कि सरकार का उद्देश्य यही है कि किसी भी हालत में गन्ना किसानों को परेशान नहीं किया जाएगा.

पढ़ें- इकबालपुर चीनी मिल पर गन्ना किसानों का 217 करोड़ रुपए बकाया, HC ने हरिद्वार DM को किया तलब

हरिद्वार में चीनी मिलों को पेराई सत्र शुरू होने पर किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार व्यक्त किया है. चीनी मिलों में निरंतर पेराई का काम होता रहे, इसको लेकर मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रबंधकों को लापरवाही न बरतने के आदेश दिए है.

मंत्री यतीश्वरानंद का कहना है कि अगेती फसल के गन्ने की शीघ्र कटाई होने से किसान गेहूं या सरसों की फसल की बुबाई समय से कर सकेंगे. कैबिनेट मंत्री ने गन्ना समितियों को भी निर्देशित किया कि क्रय केंद्रों पर किसानों के हित में इंडेंट जारी करने में लापरवाही न बरते और क्रय केंद्रों से गन्ना उठवाने की निगरानी करें. ताकि तुलाई का काम निरंतर चलता रहें.

उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान के पर्ची कैलेंडर में क्रम बिगड़ा हुआ है तो उसमें सुधार करवाते रहें. उन्होंने पर्ची के कैलेंडर को इस क्रम से तैयार करने को कहा कि ताकि किसानों के गन्ने डालने का क्रम न बिगड़े. उन्होंने कहा कि कैलेंडर में पर्ची का क्रम बिगड़ने से गन्ना सूखने लगता है. इसे बचाने के लिए कैलेंडर की समीक्षा करना जरूरी है.

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि किसानों का हित उनके लिए सर्वोपरि है. आपदा के साथ तमाम समस्या झेल रहे किसानों की फसल व्यवस्थित तरीके से बिके, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चिंतित हैं और अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं कि किसानों की समस्या को प्राथमिकता से लेकर उसका समाधान कराना है.

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के वादे के अनुसार दीपावली के बाद चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू हो गया है. इकबालपुर और लिब्बरहेडी शुगर मिल का 10 नवंबर को पेराई सत्र शुरू हो गया है. वहीं लक्सर शुगर मिल का पेराई सत्र 11 नवंबर से शुरू हो जाएगा.

कैबिनेट स्वामी यतीश्वरानंद ने चीनी मिलों को निरंतर पेराई जारी रखने और गन्ना केंद्रों से तत्काल गन्ना उठवाने के आदेश दिए. उन्होंने चीनी मिल प्रबंधकों को समितियों से समन्वय बनाकर गन्ना पर्ची के इंडेंट निरंतर जारी करने को भी आदेश दिए. उनका कहना है कि सरकार का उद्देश्य यही है कि किसी भी हालत में गन्ना किसानों को परेशान नहीं किया जाएगा.

पढ़ें- इकबालपुर चीनी मिल पर गन्ना किसानों का 217 करोड़ रुपए बकाया, HC ने हरिद्वार DM को किया तलब

हरिद्वार में चीनी मिलों को पेराई सत्र शुरू होने पर किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार व्यक्त किया है. चीनी मिलों में निरंतर पेराई का काम होता रहे, इसको लेकर मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रबंधकों को लापरवाही न बरतने के आदेश दिए है.

मंत्री यतीश्वरानंद का कहना है कि अगेती फसल के गन्ने की शीघ्र कटाई होने से किसान गेहूं या सरसों की फसल की बुबाई समय से कर सकेंगे. कैबिनेट मंत्री ने गन्ना समितियों को भी निर्देशित किया कि क्रय केंद्रों पर किसानों के हित में इंडेंट जारी करने में लापरवाही न बरते और क्रय केंद्रों से गन्ना उठवाने की निगरानी करें. ताकि तुलाई का काम निरंतर चलता रहें.

उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान के पर्ची कैलेंडर में क्रम बिगड़ा हुआ है तो उसमें सुधार करवाते रहें. उन्होंने पर्ची के कैलेंडर को इस क्रम से तैयार करने को कहा कि ताकि किसानों के गन्ने डालने का क्रम न बिगड़े. उन्होंने कहा कि कैलेंडर में पर्ची का क्रम बिगड़ने से गन्ना सूखने लगता है. इसे बचाने के लिए कैलेंडर की समीक्षा करना जरूरी है.

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि किसानों का हित उनके लिए सर्वोपरि है. आपदा के साथ तमाम समस्या झेल रहे किसानों की फसल व्यवस्थित तरीके से बिके, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चिंतित हैं और अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं कि किसानों की समस्या को प्राथमिकता से लेकर उसका समाधान कराना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.