रुड़की: सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का रुड़की दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री शहरवासियों और आसपास के इलाकों को नई सौगात दे सकते हैं. वहीं, राजनीतिक गलियारों में तीन नगर पंचायत बनाए जाने की चर्चा भी जोरों पर है. इसके मद्देनजर शनिवार को एसएसपी हरिद्वार ने रुड़की के नेहरू स्टेडियम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि सीएम के दौरे के आगमन को लेकर भीड़ काफी बड़ी तादाद में आएगी. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया है.
बता दें कि रुड़की नगर निगम चुनाव जल्द होने वाले हैं. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का रुड़की नगर निगम चुनाव से पहले रुड़की का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं, सीएम के दौरे से पहले ही भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सीएम के प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अनिवार्य सेवानिवृत्ति के विरोध को देखते हुए शुरू किया ये काम
वहीं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा ये भी है कि तीन नई नगर पंचायत जिनमें इमली खेड़ा, रामपुर पाडली और ढंडेरा को नगर पंचायत का दर्जा सीएम अपने दौरे के दौरान मंच से कर सकते हैं. इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है.