हरिद्वार: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. हरिद्वार पुलिस भी लॉकडाउन का पालन पूरी शक्ति के साथ करा रही है. इसको लेकर उत्तराखंड डीजीपी के आदेश के बाद हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस ने पुलिस के जवानों को किट वितरित किए.
किट में पुलिस के जवानों के लिए पौष्टिक आहार और कोरोना वायरस से बचाव के लिए माक्स, सैनिटाइजर और गलपास हैं. इससे पुलिस कोरोना संक्रमण से बच पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर सके.
एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. डीजीपी के आदेश और भारत सरकार आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस के जवानों को पौष्टिक आहार और कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए किट वितरण की गई है. इस किट में हल्दी, तुलसी के साथ माक्स, सैनिटाइजर और गलपास हैं. इससे पुलिस के जवान संक्रमण से बच अपनी ड्यूटी कर सकेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य, डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती से खास बातचीत
एसएसपी ने भगवानपुर थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मचारी और पुलिस पर हुए हमले को लेकर कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. हम लगातार जनता से अपील कर रहे हैं कि इस वक्त फ्रंट लाइन पर रहकर कार्य करने वालों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.