ETV Bharat / state

योगगुरु से सिंगर बने बाबा रामदेव! सिल्वर जुबली पर अवधेशानंद गिरी को किया इंप्रेस, गाकर दी बधाई

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 5:27 PM IST

Silver Jubilee of Mahamandaleshwar Avadheshanand Giri हरिद्वार में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी की सिल्वर जुबली एनिवर्सरी पर आध्यात्मिक महोत्सव आयोजित किया गया. इसी बीच स्वामी रामदेव ने गीत गाकर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी को बधाई दी..

Etv Bharat
योगगुरु से सिंगर बने बाबा रामदेव!
सिल्वर जुबली पर अवधेशानंद गिरी को किया इंप्रेस

हरिद्वार: आज जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी को आचार्य पद पर 25 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. इस अवसर पर उनके हरिहर आश्रम में आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से स्वामी अवधेशानंद को बधाई देने के लिए लोग उनके आश्रम पहुंच रहे हैं. इसी बीच पंतजलि योग पीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव कार्यक्रम में पहुंचे और स्वामी अवधेशानंद गिरी को अलग ही अंदाज में गीत गाकर बधाई दी.

स्वामी रामदेव ने अवधेशानंद गिरी के कार्यों को सराहा: योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें स्वामी अवधेशानंद गिरी जैसा धर्म रक्षक मिला है, जो हमें धर्म पर चलने की राह दिखाता आया है और आगे भी दिखाता रहेगा. आज स्वामी अवधेशानंद को 25 वर्ष आचार्य पद पर पूर्ण हुए हैं, जो कि अपने आप में गौरवान्वित करने वाला है. उन्होंने कहा कि इन 25 वर्षों में स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भारत की जनता की लगातार सेवा की है और उनके द्वारा कई कार्यक्रम भी भारत की जनता के लिए चलाए गए, जिसका लाभ भारत की जनता को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के कार्यकाल को पूरे हुए 25 साल, सिल्वर जुबली एनिवर्सरी में कई राज्यों के सीएम होंगे शामिल

जानिए कौन है महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी: स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज हिंदू आध्यात्मिक गुरु, संत, लेखक और दार्शनिक हैं. उन्हें वर्ष 1998 में जूना अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनाया गया था. जूना अखाड़ा भारत में नागा साधुओं का सबसे बड़ा अखाड़ा है. पिछले 25 वर्षों में कुंभ मेला के अवसरों पर स्वामी अवधेशानंद गिरि महराज ने लगभग दस लाख नागा साधुओं को दीक्षा दी है और वे नागा साधुओं के पहले गुरु हैं. साथ ही स्वामी अवधेशानंद गिरि हिंदू धर्म आचार्य सभा के अध्यक्ष हैं और वर्ल्ड काउंसिल ऑफ रिलीजियस लीडर्स के बोर्ड मेंबर भी हैं.

ये भी पढ़ें: तीर्थयात्रा पर हरिद्वार पहुंचीं वसुंधरा राजे सिंधिया, मांगी खास मन्नत

सिल्वर जुबली पर अवधेशानंद गिरी को किया इंप्रेस

हरिद्वार: आज जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी को आचार्य पद पर 25 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. इस अवसर पर उनके हरिहर आश्रम में आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से स्वामी अवधेशानंद को बधाई देने के लिए लोग उनके आश्रम पहुंच रहे हैं. इसी बीच पंतजलि योग पीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव कार्यक्रम में पहुंचे और स्वामी अवधेशानंद गिरी को अलग ही अंदाज में गीत गाकर बधाई दी.

स्वामी रामदेव ने अवधेशानंद गिरी के कार्यों को सराहा: योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें स्वामी अवधेशानंद गिरी जैसा धर्म रक्षक मिला है, जो हमें धर्म पर चलने की राह दिखाता आया है और आगे भी दिखाता रहेगा. आज स्वामी अवधेशानंद को 25 वर्ष आचार्य पद पर पूर्ण हुए हैं, जो कि अपने आप में गौरवान्वित करने वाला है. उन्होंने कहा कि इन 25 वर्षों में स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भारत की जनता की लगातार सेवा की है और उनके द्वारा कई कार्यक्रम भी भारत की जनता के लिए चलाए गए, जिसका लाभ भारत की जनता को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के कार्यकाल को पूरे हुए 25 साल, सिल्वर जुबली एनिवर्सरी में कई राज्यों के सीएम होंगे शामिल

जानिए कौन है महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी: स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज हिंदू आध्यात्मिक गुरु, संत, लेखक और दार्शनिक हैं. उन्हें वर्ष 1998 में जूना अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनाया गया था. जूना अखाड़ा भारत में नागा साधुओं का सबसे बड़ा अखाड़ा है. पिछले 25 वर्षों में कुंभ मेला के अवसरों पर स्वामी अवधेशानंद गिरि महराज ने लगभग दस लाख नागा साधुओं को दीक्षा दी है और वे नागा साधुओं के पहले गुरु हैं. साथ ही स्वामी अवधेशानंद गिरि हिंदू धर्म आचार्य सभा के अध्यक्ष हैं और वर्ल्ड काउंसिल ऑफ रिलीजियस लीडर्स के बोर्ड मेंबर भी हैं.

ये भी पढ़ें: तीर्थयात्रा पर हरिद्वार पहुंचीं वसुंधरा राजे सिंधिया, मांगी खास मन्नत

Last Updated : Dec 24, 2023, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.