हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में खाद्य सरक्षा एवं औषधि प्रशासन एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है. जिसके तहत गांव और मोहल्ले में बने क्लीनिक और मेडिकल स्टोर के साथ-साथ लैबों का निरीक्षण किया जाएगा. यह अभियान 1 दिसंबर से शुरू होगा. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि 2020 से अब तक 19 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें से 2 लोगों के खिलाफ ड्रग एक्ट में भी कार्रवाई हुई है.
क्लीनिक और लैबों की होगी चेकिंग: ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि पूरे जिले में इस अभियान को चलाया जाएगा. जिसमें मेडिकल स्टोर के साथ ही क्लीनिक और लैबों की चेकिंग की जाएगी. इसी बीच अनिमियताएं मिलने पर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि गांव में कई क्लिनिक खुली दवाईयों से इलाज कर रहे हैं. साथ ही कई मेडिकल स्टोर भी लापरवाही बरत रहे हैं, जिन पर अब अंकुश लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा रूट पर 20 क्विंटल मिलावटी खाद्य पदार्थ किया डिस्पोज, 7 सैंपल हुए फेल, दर्ज होगा मुकदमा
45 मेडिकल स्टोर में पाई गई अनियमिताएं : ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि 60 से ज्यादा कंपनियों में अब तक निरीक्षण किया जा चुका है. जिन में से 10 कंपनियों में अनियमिताएं पाई गई थी. जिससे उनका प्रोडक्शन फिलहाल बंद करवाया गया है. अनियमिताओं को पूरा करने के बाद ही उन्हें प्रोडक्शन चलाने की अनुमति दी जाएगी. वहीं अनीता भारती ने मेडिकल स्टोर्स को लेकर बताया कि जिले में 100 से अधिक मेडिकल स्टोर पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसमें से 45 मेडिकल स्टोर में अनियमिताएं पाई गई थी.
ये भी पढ़ें: Adulteration on Holi: खाद्य विभाग के छापे में मिला एक्सपायरी पाम ऑयल, यूपी से लाया गया घटिया मावा किया नष्ट