ETV Bharat / state

धर्मनगरी की 'मर्यादा' पर उठ रहे सवाल, रात में रेड लाइट एरिया बन जाता है स्टेशन रोड, पुलिस बेखबर - Red light area outside Haridwar railway station

हरिद्वार रेलवे स्टेशन रोड रात होते ही रेड लाइट एरिया बन जाता है. मगर पुलिस इससे बेखबर है. हरिद्वार रेलवे स्टेशन रोड के बाहर अंधेरा होते ही कुछ युवतियां खड़ी हो जाती हैं, जो पर्यटकों और अन्य लोगों को भद्दे इशारे करती हैं.

Some girls are seen making obscene gestures to tourists outside Haridwar railway station
रात होते ही रेड लाइट एरिया बन जाता है हरिद्वार रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : May 25, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 10:13 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड की धार्मिक छवि को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत समय-समय पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती है. जो यहां की मर्यादा को कलंकित करने का काम करते हैं, मगर धर्मनगरी हरिद्वार में रोजाना शाम ढलते ही रेलवे स्टेशन हरिद्वार की सड़कें रेड लाइट एरिया से कम नजर नहीं आती हैं. आलम यह है कि देर रात तक सड़क किनारे खड़ी युवतियां आते जाते लोगों को भद्दे इशारे करती हैं, मगर पुलिस का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं जाता.

हरिद्वार रेलवे स्टेशन और इसके आसपास का कुछ इलाका बीते कुछ समय से इस कदर बदनाम हो गया है कि यह रेड लाइट एरिया कहा जाने लगा है. रेड लाइट एरिया कहने का कारण यह है कि यहां पर सड़क किनारे शाम से ही युवतियां खड़ी होने लगती हैं, जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. युवतियां लोगों को अपने पास नहीं बुलाती बल्कि इनके रंग रूप को देखकर गुजरने वाले बहुत से स्थानीय और यात्री खुद ही इनकी तरफ बढ़ जाते हैं. यह सब तब होता है जब इस रोड पर पुलिस की गश्त रहती है, लेकिन पुलिस की नजर शायद धर्म नगरी में हो रहे इस अधर्म की ओर नहीं जाती.

पढे़ं- चिटहरा भूमि घोटाले में फंसे IAS-IPS अधिकारियों के परिजन, उत्तराखंड सरकार करा सकती है जांच

होटलों में है सेटिंग: वेश्यावृत्ति से जुड़ी इन युवतियों के पास ग्राहकों के लिए कमरे की पूरी व्यवस्था होती है. बस एक बार ग्राहक से बात तय हुई तो ये सीधे होटल में पहुंच जाते हैं. रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर जिस जगह रोज शाम यह रेड लाइट एरिया बनता है उस से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट मौजूद है. बस स्टैंड के एकदम बाहर पुलिस की तैनाती रहती है. शायद पुलिस वालों को यह अनैतिक करते नजर नहीं आता.

घूमती है पुलिस की जीप: ऐसा नहीं कहा जा सकता कि हरिद्वार में पुलिस कोतवाली में बैठ कानून व्यवस्था संभाल रही हो. सड़कों पर रात भर पुलिस मुस्तैद नजर आती है. कहीं कोई घटना होती है तो पुलिस तुरंत वहां पहुंच भी जाती है, मगर तेजी से रेड लाइट एरिया बन रहे रेलवे स्टेशन के इलाके की तरफ पुलिस कभी नहीं जाती. ऐसा नहीं है कि अनैतिक देह व्यापार और सड़कों पर खुले आम लोगों को इशारे कर बुलाने वाली इन युवतियों के बारे में पुलिस को पता नहीं है. कुछ एक बार पुलिस ने कभी होटल तो कभी सड़क से ऐसी युवतियों और उनके ग्राहकों को पकड़कर जेल भी भेजा है, लेकिन बावजूद इसके यह धंधा इसी तरह बदस्तूर जारी रहकर धर्मनगरी की मर्यादा को कलंकित करने में लगा हुआ है.

पढे़ं- नैनीताल: शत्रु संपत्ति भूमि पर रोहिंग्याओं का कब्जा! HC के वकील ने PM मोदी को लिखा पत्र

क्या कहते हैं एसएसपी: एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हाल ही में कुछ ऐसी शिकायतें मिली हैं. अब ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को भी लगाया जाएगा, जिससे धर्मनगरी की मर्यादा पर किसी तरह का कोई सवाल न उठे.

हरिद्वार: उत्तराखंड की धार्मिक छवि को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत समय-समय पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती है. जो यहां की मर्यादा को कलंकित करने का काम करते हैं, मगर धर्मनगरी हरिद्वार में रोजाना शाम ढलते ही रेलवे स्टेशन हरिद्वार की सड़कें रेड लाइट एरिया से कम नजर नहीं आती हैं. आलम यह है कि देर रात तक सड़क किनारे खड़ी युवतियां आते जाते लोगों को भद्दे इशारे करती हैं, मगर पुलिस का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं जाता.

हरिद्वार रेलवे स्टेशन और इसके आसपास का कुछ इलाका बीते कुछ समय से इस कदर बदनाम हो गया है कि यह रेड लाइट एरिया कहा जाने लगा है. रेड लाइट एरिया कहने का कारण यह है कि यहां पर सड़क किनारे शाम से ही युवतियां खड़ी होने लगती हैं, जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. युवतियां लोगों को अपने पास नहीं बुलाती बल्कि इनके रंग रूप को देखकर गुजरने वाले बहुत से स्थानीय और यात्री खुद ही इनकी तरफ बढ़ जाते हैं. यह सब तब होता है जब इस रोड पर पुलिस की गश्त रहती है, लेकिन पुलिस की नजर शायद धर्म नगरी में हो रहे इस अधर्म की ओर नहीं जाती.

पढे़ं- चिटहरा भूमि घोटाले में फंसे IAS-IPS अधिकारियों के परिजन, उत्तराखंड सरकार करा सकती है जांच

होटलों में है सेटिंग: वेश्यावृत्ति से जुड़ी इन युवतियों के पास ग्राहकों के लिए कमरे की पूरी व्यवस्था होती है. बस एक बार ग्राहक से बात तय हुई तो ये सीधे होटल में पहुंच जाते हैं. रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर जिस जगह रोज शाम यह रेड लाइट एरिया बनता है उस से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट मौजूद है. बस स्टैंड के एकदम बाहर पुलिस की तैनाती रहती है. शायद पुलिस वालों को यह अनैतिक करते नजर नहीं आता.

घूमती है पुलिस की जीप: ऐसा नहीं कहा जा सकता कि हरिद्वार में पुलिस कोतवाली में बैठ कानून व्यवस्था संभाल रही हो. सड़कों पर रात भर पुलिस मुस्तैद नजर आती है. कहीं कोई घटना होती है तो पुलिस तुरंत वहां पहुंच भी जाती है, मगर तेजी से रेड लाइट एरिया बन रहे रेलवे स्टेशन के इलाके की तरफ पुलिस कभी नहीं जाती. ऐसा नहीं है कि अनैतिक देह व्यापार और सड़कों पर खुले आम लोगों को इशारे कर बुलाने वाली इन युवतियों के बारे में पुलिस को पता नहीं है. कुछ एक बार पुलिस ने कभी होटल तो कभी सड़क से ऐसी युवतियों और उनके ग्राहकों को पकड़कर जेल भी भेजा है, लेकिन बावजूद इसके यह धंधा इसी तरह बदस्तूर जारी रहकर धर्मनगरी की मर्यादा को कलंकित करने में लगा हुआ है.

पढे़ं- नैनीताल: शत्रु संपत्ति भूमि पर रोहिंग्याओं का कब्जा! HC के वकील ने PM मोदी को लिखा पत्र

क्या कहते हैं एसएसपी: एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हाल ही में कुछ ऐसी शिकायतें मिली हैं. अब ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को भी लगाया जाएगा, जिससे धर्मनगरी की मर्यादा पर किसी तरह का कोई सवाल न उठे.

Last Updated : Oct 29, 2022, 10:13 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.