ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: रुड़की के परख अल्ट्रासाउंड सेंटर में उड़ा रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां - Roorkee Hospitals

प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह की लाख कोशिशों के बाद भी सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लंघन रुक नहीं रहा है. ताजा मामला रुड़की के हेमंत नर्सिंग होम अस्पताल के परख अल्ट्रासाउंड सेंटर का है. यहां न तो कर्मचारी और न ही मरीज सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे हैं.

sanitize
रुड़की का परख अल्ट्रासाउंड सेंटर उड़ा रहा सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 5:49 PM IST

रुड़की: प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके. वहीं, रुड़की में कुछ प्राइवेट अस्पताल सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. रुड़की के एक निजी नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर में लोगों की बेतरतीब भीड़ देखने को मिल रही है.

रुड़की के परख अल्ट्रासाउंड सेंटर में उड़ा रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

यहां कोई भी सामाजिक दूरी का पालन करता या कराता नहीं दिखाई दिया. और ना ही आने जाने वाले मरीजों को सैनेटाइज किया जा रहा है. वहीं काउन्टर पर भी कई लोग एक साथ खड़े हुए मिले. जिससे सरकार द्वारा दिये गए आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.

रुड़की स्थिति हेमंत नर्सिंग होम अस्पताल के परख अल्ट्रासाउंड सेंटर में सोशल डिस्टेसिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है. अल्ट्रासाउंड सेंटर में न तो आने वाले मरीजों को सैनेटाइज किया जा रहा है न ही मरीज और अल्ट्रासाउंड सेंटर के कर्मचारी मास्क लगाए मिले.

अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालिका डॉक्टर कोकिला गुप्ता का कहना है कि वह पूरी तरह से मरीजों को निर्देश दे रही हैं. लेकिन भीड़ को पूरी तरह से नियंत्रित नहीं किया जा सकता है. मरीजों को समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन को लेकर लक्सर प्रशासन ने कसी कमर, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि लगातार लोगों से सोशल डिस्टेसिंग की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों से नियमों का पालन करने को कहा गया है. उसके बाद भी कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके. वहीं, रुड़की में कुछ प्राइवेट अस्पताल सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. रुड़की के एक निजी नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर में लोगों की बेतरतीब भीड़ देखने को मिल रही है.

रुड़की के परख अल्ट्रासाउंड सेंटर में उड़ा रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

यहां कोई भी सामाजिक दूरी का पालन करता या कराता नहीं दिखाई दिया. और ना ही आने जाने वाले मरीजों को सैनेटाइज किया जा रहा है. वहीं काउन्टर पर भी कई लोग एक साथ खड़े हुए मिले. जिससे सरकार द्वारा दिये गए आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.

रुड़की स्थिति हेमंत नर्सिंग होम अस्पताल के परख अल्ट्रासाउंड सेंटर में सोशल डिस्टेसिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है. अल्ट्रासाउंड सेंटर में न तो आने वाले मरीजों को सैनेटाइज किया जा रहा है न ही मरीज और अल्ट्रासाउंड सेंटर के कर्मचारी मास्क लगाए मिले.

अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालिका डॉक्टर कोकिला गुप्ता का कहना है कि वह पूरी तरह से मरीजों को निर्देश दे रही हैं. लेकिन भीड़ को पूरी तरह से नियंत्रित नहीं किया जा सकता है. मरीजों को समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन को लेकर लक्सर प्रशासन ने कसी कमर, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि लगातार लोगों से सोशल डिस्टेसिंग की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों से नियमों का पालन करने को कहा गया है. उसके बाद भी कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 6, 2020, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.