हरिद्वार: आए दिन नशे के कारोबारियों की गिरफ्तारी के बावजूद, नशा तस्करी का खेल धर्म नगरी में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने ऐसे ही एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर तीन लाख से ज्यादा की चरस बरामद की है. पकड़ा गया चरस तस्कर मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है. यह तस्कर अस्थाई रूप से उत्तरी हरिद्वार में रहकर मादक पदार्थों की सप्लाई किया करता था.
हरिद्वार में मादक पदार्थों की तस्करी का खेल लगातार जारी है. आलम यह है की तस्करों ने अब हरिद्वार को ही गढ़ बना लिया है. अब सामने आने लगा है कि तस्कर बाहर से मादक पदार्थों को लाने के बजाय हरिद्वार में रहकर ही इसकी सप्लाई को अधिक सुरक्षित समझ रहे हैं.
पढ़ें- CM धामी ने यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं से की मुलाकात, PM मोदी की जमकर की तारीफ
कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने अमित शर्मा निवासी पानीपत हरियाणा एवं हाल निवासी भूपतवाला हरिद्वार को लेकर मुखबिर की सूचना पर इलाके में छापेमारी की. जिसमें करीब तीन लाख से ज्यादा की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है.
वहीं, एक दूसरे मामले में हरिद्वार पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल दिया है. एसएसपी के विशेष आदेश पर तमाम कोतवाली एवं थाना पुलिस ने अपने क्षेत्रों से फरार चल वारंटियों की धरपकड़ तेज की है. शनिवार को कोतवाली हरिद्वार की उत्तरी क्षेत्र में स्थित खड़खड़ी चौकी पुलिस ने ऐसे ही दो वारंटियों को गिरफ्तार किया. करण सिंह निवाई ज्वालापुर एवं अनुज निवासी कोतवाली रानीपुर क्षेत्र कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे. जिन्हें मुखबिर की सूचना पर आज गिरफ्तार किया गया.