लक्सरः हरिद्वार में जिले में नशा तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशा तस्कर आए दिन पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला लक्सर का है, जहां पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से 26 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली लक्सर क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान लक्सर-रुड़की रोड पर सोनाली पुल पर संदिग्ध व्यक्ति कार में सवार नजर आया. जिसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली. कार की तलाशी लेने पर मौके पर 26 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही ऑल्टो कार संख्या UK 08 8694 को सीज किया.
ये भी पढ़ेंः जनता की गाढ़ी कमाई डकार गया पोस्टमास्टर, एक महीन से है लापता
लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी का नाम रहीश पुत्र शहीद है. वो ग्राम लादपुर खुर्द लक्सर का रहने वाला है. जिसके कब्जे से करीब 26 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है. फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बीते रोज भी लक्सर में एटीएम बदलकर लोगों के खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जबकि, आरोपी के दो साथी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस ने यूपी से आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही 8 एटीएम, 15 हजार की नकदी व घटना में शामिल एक बाइक बरामद की है.