ETV Bharat / state

हरिद्वार: लघु व्यापारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार में लघु व्यापारियों ने कुंभ मेला प्रशासन और सिंचाई विभाग के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने मेला प्रशासन पर अतिक्रमण के नाम पर शोषण का आरोप लगाया है.

traders
लघु व्यापारी
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 8:37 PM IST

हरिद्वार: लघु व्यापारियों ने कुंभ मेला प्रशासन और सिंचाई विभाग के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने मेला प्रशासन पर अतिक्रमण के नाम पर शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आत्मनिर्भर योजना राज्य फेरी नीति नियमावली को दरकिनार कर लघु व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

बता दें कि, नगर निगम प्रशासन द्वारा 22 सितंबर को पूर्व में नगर निगम सभागार में फेरी समिति की बैठक में तय किया गया था कि रोड़ीबेलवाला, पंतदीप पार्किंग इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मेला प्रशासन द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को व्यवस्थित नहीं किया जाता है तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन किया जाएगा.

लघु व्यापारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.

पढ़ें: अहिल्या बाई संपत्ति मामला: कोर्ट के फैसले पर पाल समाज ने जताई खुशी, हरकी पैड़ी पर दुग्धाभिषेक

संजय चोपड़ा ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा हमेशा से ही रेहड़ी पटरी वालों का शोषण किया जाता रहा है. इससे पहले कोरोना काल में भी रेहड़ी पटरी वालों की ओर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. अब जब कुंभ मेला नजदीक है तो दोबारा से अतिक्रमण के नाम पर उन्हें परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हरिद्वार: लघु व्यापारियों ने कुंभ मेला प्रशासन और सिंचाई विभाग के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने मेला प्रशासन पर अतिक्रमण के नाम पर शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आत्मनिर्भर योजना राज्य फेरी नीति नियमावली को दरकिनार कर लघु व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

बता दें कि, नगर निगम प्रशासन द्वारा 22 सितंबर को पूर्व में नगर निगम सभागार में फेरी समिति की बैठक में तय किया गया था कि रोड़ीबेलवाला, पंतदीप पार्किंग इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मेला प्रशासन द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को व्यवस्थित नहीं किया जाता है तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन किया जाएगा.

लघु व्यापारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.

पढ़ें: अहिल्या बाई संपत्ति मामला: कोर्ट के फैसले पर पाल समाज ने जताई खुशी, हरकी पैड़ी पर दुग्धाभिषेक

संजय चोपड़ा ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा हमेशा से ही रेहड़ी पटरी वालों का शोषण किया जाता रहा है. इससे पहले कोरोना काल में भी रेहड़ी पटरी वालों की ओर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. अब जब कुंभ मेला नजदीक है तो दोबारा से अतिक्रमण के नाम पर उन्हें परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.