ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021ः सरकार की SOP के खिलाफ व्यापारी वर्ग, मानव श्रृंखला बनाकर किया अनोखा प्रदर्शन - लघु व्यापार एसोसिएशन का प्रदर्शन

लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने मानव श्रृखंला बनाकर सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. एसोसिएशन की मांग है कि यूपी सरकार की तर्ज पर धार्मिक स्थलों पर तीर्थ यात्रियों को कोरोना की पाबंदी से मुक्त किया जाए.

small-business-association
small-business-association
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 6:09 PM IST

हरिद्वार: केंद्र व राज्य सरकार कुंभ मेले में शाही गंगा स्नान के लिए एसओपी में तीर्थ यात्रियों और साधु-संतों पर कुछ पाबंदियां लगा चुकी है. इसे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एक बड़ा और सुरक्षित कदम तो माना ही जा रहा है लेकिन इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी है. आज इसके विरोध में लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने मानव श्रृखंला बनाकर सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. एसोसिएशन ने मांग की कि यूपी सरकार की तर्ज पर धार्मिक स्थलों पर तीर्थ यात्रियों को कोरोना की पाबंदी से मुक्त किया जाए.

सरकार की SOP के खिलाफ व्यापारी वर्ग

प्रदर्शन के दौरान लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार को कोरोना से बचाव की नियम शर्तों में परिवर्तन कर आसान बनाना चाहिए, ताकि तीर्थ यात्रियों व संत महात्माओं पर कुंभ के लिए पहुंचने में कोई दिक्कत न हो. उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरह कुम्भ मेले में भी पाबंदी को हटाया जाए. केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कोरोना से बचाव के महाअभियान में देश की जनता जागरूकता के साथ-साथ कोरोना से बचाव का स्वयं ही उपाय करती चली आ रही है. यदि राज्य सरकार केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजे कि देश-दुनिया और अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हवाई अड्डे इत्यादि क्षेत्रों में कोरोना निशुल्क वैक्सीन लगाकर कुंभ मेले में भेजे तो दिक्कतें नहीं होगी और विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ मेले को भव्य रुप दिया जा सकेगा.

पढ़ेंः 4 महीने में ही दम तोड़ती दिख रही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना

केंद्र और राज्य सरकार हरिद्वार कुम्भ मेले के लिए एसओपी जारी कर चुकी है. इसे लेकर हरिद्वार के विभिन्न व्यापारी वर्गों में नाराजगी है. वे एसपीओ में बदलाव की मांग कर रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि इन मांगों का संज्ञान सरकार कब तक लेती है, क्योंकि कुंभ मेले में अब गिनती के दिन शेष रह गए हैं.

हरिद्वार: केंद्र व राज्य सरकार कुंभ मेले में शाही गंगा स्नान के लिए एसओपी में तीर्थ यात्रियों और साधु-संतों पर कुछ पाबंदियां लगा चुकी है. इसे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एक बड़ा और सुरक्षित कदम तो माना ही जा रहा है लेकिन इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी है. आज इसके विरोध में लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने मानव श्रृखंला बनाकर सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. एसोसिएशन ने मांग की कि यूपी सरकार की तर्ज पर धार्मिक स्थलों पर तीर्थ यात्रियों को कोरोना की पाबंदी से मुक्त किया जाए.

सरकार की SOP के खिलाफ व्यापारी वर्ग

प्रदर्शन के दौरान लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार को कोरोना से बचाव की नियम शर्तों में परिवर्तन कर आसान बनाना चाहिए, ताकि तीर्थ यात्रियों व संत महात्माओं पर कुंभ के लिए पहुंचने में कोई दिक्कत न हो. उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरह कुम्भ मेले में भी पाबंदी को हटाया जाए. केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कोरोना से बचाव के महाअभियान में देश की जनता जागरूकता के साथ-साथ कोरोना से बचाव का स्वयं ही उपाय करती चली आ रही है. यदि राज्य सरकार केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजे कि देश-दुनिया और अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हवाई अड्डे इत्यादि क्षेत्रों में कोरोना निशुल्क वैक्सीन लगाकर कुंभ मेले में भेजे तो दिक्कतें नहीं होगी और विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ मेले को भव्य रुप दिया जा सकेगा.

पढ़ेंः 4 महीने में ही दम तोड़ती दिख रही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना

केंद्र और राज्य सरकार हरिद्वार कुम्भ मेले के लिए एसओपी जारी कर चुकी है. इसे लेकर हरिद्वार के विभिन्न व्यापारी वर्गों में नाराजगी है. वे एसपीओ में बदलाव की मांग कर रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि इन मांगों का संज्ञान सरकार कब तक लेती है, क्योंकि कुंभ मेले में अब गिनती के दिन शेष रह गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.