हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार (Smack smuggler arrested) किया. पुलिस ने बताया कि तस्कर उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है. उसके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है. पकड़े गए आरोपी से ज्वालापुर क्षेत्र में नशे का काला कारोबार करने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेल चौकी इंचार्ज (Haridwar Rail Chowki Incharge) सुधांशु कौशिक दुर्गा चौक क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिजनौर क्षेत्र से ज्वालापुर में स्मैक की सप्लाई करने आ रहा है. जिसके बाद पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, तलाशी लेने पर उसके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद की गयी.
पढ़ें-हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर स्मैक तस्कर, ₹1 करोड़ का माल बरामद
पकड़ा गया आरोपी पप्पू मूल रूप से बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह पिछले कुछ समय से शिवालिक नगर में ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर काम करता है. ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में वह नशे के कारोबार से जुड़ गया. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज (Kotwali Jwalapur Incharge) आरके सकलानी ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब ₹3 लाख सप्लाई करने आया करता था.