लक्सर: निरंजनपुर गांव स्थित पीएनबी बैंक से नकली नोट मिलने पर किसान ने जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. पंजाब नेशनल बैंक के निरंजनपुर शाखा से किसान अपने पैसे निकाल रहा था. इसी दौरान बैंक से मिले पैसे में 50 रुपए के 6 नोट नकली निकले. जिसके बाद किसान और अन्य लोगों ने बैंक में जमकर हंगामा किया. पीड़ित किसान सोमवीर ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक की निरंजनपुर शाखा से दस हजार रुपये निकालने गया था. बैंक से मिले रुपए के बंडल में 6 नोट नकली मिले हैं.
पढ़ें: सोमेश्वर: समाजसेवी संस्थाओं ने 240 परिवारों को बांटा राशन
मामले में पंजाब नेशनल बैंक के उप प्रबंधक योगेश कुमार ने बताया कि बैंक में हरिद्वार से 15 लाख का कैश आया था. जिसे ग्राहकों के बीच बांटा जा रहा है. इसी दौरान 6 नकली नोट ग्राहक के पास चले गए थे. जिन्हें बैंक वापस ले लिया है और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है.