ETV Bharat / state

Dharma Sansad Hate Speech: SIT ने शुरू की जांच, 5 लोगों पर दर्ज है मुकदमा

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 1:05 PM IST

हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. एसआईटी टीम में 5 पुलिस कर्मी शामिल हैं. मामले में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, महामंडलेश्वर धर्मदास परमानंद, महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती, सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Dharma Sansad Hate Speech
SIT ने शुरू की जांच

हरिद्वारः धर्म संसद हेट स्पीच मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने एसपी देहात देहरादून के नेतृत्व में पांच सदस्यों की एसआईटी टीम बनाई है. टीम में एएसपी हरिद्वार, एक इंस्पेक्टर समेत दो सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. हेट स्पीच मामले पर हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मामले के तहत, 17 से 19 दिसंबर 2021 तक हरिद्वार के भूपतवाला स्थित एक आश्रम में धर्म संसद का आयोजन किया गया था. आरोप है कि धर्म संसद में संतों द्वारा एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषणबाजी की गई. हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एसआईटी का गठन मुख्यालय से किया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हेट स्पीच मामले पर SIT ने शुरू की जांच

ये भी पढ़ेंः 'जय श्रीराम बोलो नहीं तो मार दूंगा'... हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स, मचा हड़कंप

हरिद्वार नगर कोतवाली में गुलबहार खान की तहरीर पर पुलिस ने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी), महामंडलेश्वर धर्मदास परमानंद और महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस ने धर्म संसद वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरि का नाम भी एफआईआर में जोड़ा. अब इस केस में आनंद स्वरूप, अश्विनी उपाध्याय, सुरेश चव्हाण और प्रमोधानंद गिरि का नाम भी तहरीर के आधार पर मुकदमे में जोड़े जाने की तैयारी की जा रही है.

हरिद्वारः धर्म संसद हेट स्पीच मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने एसपी देहात देहरादून के नेतृत्व में पांच सदस्यों की एसआईटी टीम बनाई है. टीम में एएसपी हरिद्वार, एक इंस्पेक्टर समेत दो सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. हेट स्पीच मामले पर हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मामले के तहत, 17 से 19 दिसंबर 2021 तक हरिद्वार के भूपतवाला स्थित एक आश्रम में धर्म संसद का आयोजन किया गया था. आरोप है कि धर्म संसद में संतों द्वारा एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषणबाजी की गई. हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एसआईटी का गठन मुख्यालय से किया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हेट स्पीच मामले पर SIT ने शुरू की जांच

ये भी पढ़ेंः 'जय श्रीराम बोलो नहीं तो मार दूंगा'... हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स, मचा हड़कंप

हरिद्वार नगर कोतवाली में गुलबहार खान की तहरीर पर पुलिस ने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी), महामंडलेश्वर धर्मदास परमानंद और महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस ने धर्म संसद वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरि का नाम भी एफआईआर में जोड़ा. अब इस केस में आनंद स्वरूप, अश्विनी उपाध्याय, सुरेश चव्हाण और प्रमोधानंद गिरि का नाम भी तहरीर के आधार पर मुकदमे में जोड़े जाने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.