ETV Bharat / state

अस्पताल निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

धर्मनगरी हरिद्वार में लोगों ने अस्पताल निर्माण की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. लोगों ने कहा कि सरकार जल्द अस्पताल निर्माण नहीं कराती है तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा.

author img

By

Published : Mar 1, 2020, 10:59 PM IST

etv bharat
हस्ताक्षर अभियान

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र में लोगों ने अस्पताल निर्माण की मांग को लेकर रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसमें स्थानीय पार्षदों समेत पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस दौरान लोगों ने राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि पिछले दस सालों से सरकार लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है.

बता दें कि हरिद्वार के रहवासी पिछले कई सालों से अस्पताल की मांग कर रहे हैं. लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी आज तक उनकी ये मांग पूरी नहीं हो पाई है. प्रशासनिक अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण आजतक अस्पताल तक का रास्ता साफ नहीं हो पाया है.

अस्पताल निर्माण का इंतजार कर रहे लोगों का फूटा गुस्सा.

ये भी पढ़ें:चंपवात महोत्सव में 12 किलो की मूली रही आकर्षण का केंद्र, देखने के लिए लगी भीड़

मामले में अभी तक हरिद्वार नगर निगम भूमि तक का चयन नहीं कर पाया है. जिसके कारण अस्पताल निर्माण का मामला अधर में लटका हुआ है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहर में जाम लगने के कारण कई बार उत्तरी हरिद्वार के लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. जिसके कारण मरीजों को जान से हाथ तक धोना पड़ता है. आक्रोशित लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द क्षेत्र में अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए नहीं तो वे मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र में लोगों ने अस्पताल निर्माण की मांग को लेकर रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसमें स्थानीय पार्षदों समेत पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस दौरान लोगों ने राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि पिछले दस सालों से सरकार लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है.

बता दें कि हरिद्वार के रहवासी पिछले कई सालों से अस्पताल की मांग कर रहे हैं. लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी आज तक उनकी ये मांग पूरी नहीं हो पाई है. प्रशासनिक अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण आजतक अस्पताल तक का रास्ता साफ नहीं हो पाया है.

अस्पताल निर्माण का इंतजार कर रहे लोगों का फूटा गुस्सा.

ये भी पढ़ें:चंपवात महोत्सव में 12 किलो की मूली रही आकर्षण का केंद्र, देखने के लिए लगी भीड़

मामले में अभी तक हरिद्वार नगर निगम भूमि तक का चयन नहीं कर पाया है. जिसके कारण अस्पताल निर्माण का मामला अधर में लटका हुआ है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहर में जाम लगने के कारण कई बार उत्तरी हरिद्वार के लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. जिसके कारण मरीजों को जान से हाथ तक धोना पड़ता है. आक्रोशित लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द क्षेत्र में अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए नहीं तो वे मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.