लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में रामलीला मंचन की तैयारी पूरी हो चुकी है. आज सनातन धर्म सभा की रामलीला कमेटी की ओर से श्रीराम ध्वजा स्थापना की गई. इससे पहले ध्वजा को पूरे नगर में भ्रमण कराया गया. जिसमें नगर वासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. बीते 86 सालों से यह रामलीला का आयोजन होता आ रहा है. जिसमें वृंदावन और मथुरा के कलाकार मंचन करते हैं.
बता दें कि लक्सर में आगामी 10 अक्टूबर से रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन होगा. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज रामलीला स्थल पर ध्वजा पूजन कर स्थापित किया गया. इस दौरान ध्वजा को पूरे लक्सर नगर क्षेत्र में घुमाया गया. पूरा वातावरण 'जय श्रीराम, हर हर महादेव' के गूजों से भक्तिमय हो गया. इतना ही नहीं युवा जमकर झूमे.
वहीं, पवन कुमार दुबे ने बताया कि रामलीला मंचन की सभी तैयारियां पूरी हो गई है. शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही रामलीला का मंचन किया जाएगा. बता दें कि लक्सर नगर में 85 सालों से श्री सनातन धर्म सभा की ओर से श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा रहा है. इस बार 10 अक्टूबर से 86वां रामलीला का मंचन होना है. जिसमें वृंदावन और मथुरा से कलाकार शिरकत करेंगे.
सुंदर झांकियां के साथ श्रीराम लीला का मंचन किया जाएगा. इस रामलीला को देखने के लिए दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से लोग पहुंचते हैं. जहां श्रद्धा भाव से लोग श्री राम की कथाओं का आनंद लेते हैं. लोग भी बेसब्री से इस रामलीला का इंतजार करते हैं. जहां लोग लोग श्रीराम की भक्ति में रमे नजर आते हैं.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी घरेलू उड़ानें