रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी ने अपने मैनेजर पर 21 लाख रुपए के गबन का आरोप लगया है. व्यापारी ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे-58 पर एक नामी कंपनी के कपड़े का शोरूम है. शोरूम के मालिक ने पुलिस को बताया कि मैनेजर ने पिछले चार सालों में अलग-अलग तरीके से करीब 21 लाख रुपए का गबन किया है.
पढ़ें- वन दरोगा भर्ती में अनियमितता को लेकर NSUI की बाइक रैली, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
पुलिस ने मामले की जांच की तो मैनेजर के खिलाफ लगे आरोप सही पाये गए हैं. कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि शोरूम मालिक की शिकायत पर आरोपी मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.