हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अब बालिग चोरों के साथ-साथ नाबालिग बच्चे भी चोरी की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक नाबालिग चोर को दुकानदार ने उस समय रंगे हाथों धर दबोचा, जब वह दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. मौके पर एकत्र हुए दुकानदारों ने पहले चोर की जमकर पिटाई की और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुराने रानीपुर मोड़ जमुना पैलेस के पास स्थित स्टेशनर्स की दुकान में चोरी कर रहे एक चोर को दुकानदार ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद नजदीकी दुकानदारों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन पिटाई के बाद पूछताछ में आरोपी नाबालिग निकला.
ये भी पढ़ेंः इंश्योरेंस के नाम पर पूर्व सैनिक से 30 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने बताया कि जमना पैलेस के बाहर स्टेशनर्स की दुकान चलाने वाले विनीत रविवार शाम किसी काम से चंद्राचार्य चौक गए थे. उन्होंने शीशे के दरवाजे पर लॉक लगाया हुआ था. इसी बीच एक किशोर औजार से ताला खोलकर अंदर घुस गया और दराज से नकदी चोरी कर जेब में भर ली. इसी दौरान व्यापारी वापस आ गया तो किशोर बाहर निकलने ही वाला था. उन्होंने उसे पकड़कर शोर मचा दिया. आस पास के दुकानदार भी आ गए और कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.
स्थानीय दुकानदारों ने चोर के पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई. चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी नाबालिग है और अमृतसर का निवासी है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सोमवार की सुबह उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.