ETV Bharat / state

स्वामी सत्यमित्रानंद का पलटवार, कहा- सीताराम येचुरी को तोप से उड़ाना भी हिंसा नहीं - रामदेव

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा था कि रामायण और महाभारत भी लड़ाई और हिंसा से भरी है. लेकिन एक प्रचारक के तौर पर उसे केवल एक महाकाव्य बताया जाता रहा हैं. उन्होंने कहा यह दावा करना ठीक नहीं है कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकते है.

shankaracharya-satyamitranand
author img

By

Published : May 5, 2019, 12:19 AM IST

हरिद्वार: माकपा नेता सीताराम येचुरी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने और भगवान राम व कृष्ण के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर हरिद्वार के संत समाज ने घोर आपत्ति जताई है. निवर्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी ने कहा कि येचुरी ने हिंदू को हिंसक बताकर हमारी संस्कृति का अपमान किया है. हिंसा वह होती है जिसके बाद में मन दुखी हो. इतना ही नहीं सत्यमित्रानंद ने तो यहां कह दिया है कि येचुरी को यदि कोई तोप से भी उड़ा दे तो यह कोई हिंसा नहीं होगी.

शंकराचार्य सत्यमित्रानंद

पढ़ें- सीताराम येचुरी को संतों ने बताया 'रावण', हरिद्वार में दर्ज करवाई FIR

सत्यमित्रानंद ने कहा कि उनके इस भाषणा को बाद यदि उन्हें जेल में भी डाल दिया जाएगा तो इसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है. सब लोगों को मिलकर सीताराम येचुरी का नाम बदलान चाहिए. येचुरी हिंदू संस्कृति और धार्मिक ग्रंथों को बिना पढ़े ही अमर्यादित बयान देकर सनातन संस्कृति का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को हिंसक बताकर सीताराम येचुरी अपने नाम के विपरीत आचरण कर रहे हैं. उन्हें अपने बयान के लिए हिंदू समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

पढ़ें- संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में सरकार की नई योजना, कांग्रेस ने जताया एतराज

बता दें कि माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा था कि रामायण और महाभारत भी लड़ाई और हिंसा से भरी है. लेकिन एक प्रचारक के तौर पर उसे केवल एक महाकाव्य बताया जाता रहा हैं. उन्होंने कहा यह दावा करना ठीक नहीं है कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकते हैं. माकपा के महासचिव ने कहा था कि रामायण और महाभारत हिंसा के उदाहरणों से भरे पड़े हैं. इस के बाद यह कहना ठीक नहीं हैं कि हिंदू अहिंसक हैं. उन्होंने कहा वह इस तर्क पर भरोसा नहीं करते जबकि इसके तमाम उदाहरण सामने हैं. सीताराम येचुरी के इस बयान को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव और कुछ संतों हरिद्वार में एफआईआर दर्ज कराई है.

हरिद्वार: माकपा नेता सीताराम येचुरी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने और भगवान राम व कृष्ण के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर हरिद्वार के संत समाज ने घोर आपत्ति जताई है. निवर्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी ने कहा कि येचुरी ने हिंदू को हिंसक बताकर हमारी संस्कृति का अपमान किया है. हिंसा वह होती है जिसके बाद में मन दुखी हो. इतना ही नहीं सत्यमित्रानंद ने तो यहां कह दिया है कि येचुरी को यदि कोई तोप से भी उड़ा दे तो यह कोई हिंसा नहीं होगी.

शंकराचार्य सत्यमित्रानंद

पढ़ें- सीताराम येचुरी को संतों ने बताया 'रावण', हरिद्वार में दर्ज करवाई FIR

सत्यमित्रानंद ने कहा कि उनके इस भाषणा को बाद यदि उन्हें जेल में भी डाल दिया जाएगा तो इसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है. सब लोगों को मिलकर सीताराम येचुरी का नाम बदलान चाहिए. येचुरी हिंदू संस्कृति और धार्मिक ग्रंथों को बिना पढ़े ही अमर्यादित बयान देकर सनातन संस्कृति का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को हिंसक बताकर सीताराम येचुरी अपने नाम के विपरीत आचरण कर रहे हैं. उन्हें अपने बयान के लिए हिंदू समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

पढ़ें- संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में सरकार की नई योजना, कांग्रेस ने जताया एतराज

बता दें कि माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा था कि रामायण और महाभारत भी लड़ाई और हिंसा से भरी है. लेकिन एक प्रचारक के तौर पर उसे केवल एक महाकाव्य बताया जाता रहा हैं. उन्होंने कहा यह दावा करना ठीक नहीं है कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकते हैं. माकपा के महासचिव ने कहा था कि रामायण और महाभारत हिंसा के उदाहरणों से भरे पड़े हैं. इस के बाद यह कहना ठीक नहीं हैं कि हिंदू अहिंसक हैं. उन्होंने कहा वह इस तर्क पर भरोसा नहीं करते जबकि इसके तमाम उदाहरण सामने हैं. सीताराम येचुरी के इस बयान को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव और कुछ संतों हरिद्वार में एफआईआर दर्ज कराई है.

Intro:कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी के हिंदुओं रामायण और महाभारत पर दिए विवादित बयान पर हरिद्वार का संत समाज बेहद आक्रोशित है योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व में संत समाज ने येचुरी के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है बाबा रामदेव ने कहा कि यदि येचुरी सार्वजनिक रूप से माफी नही मांगते है तो सरकार को उनके खिलाफ कठोर कानूनी करवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए बाबा ने कहा कि येचुरी ने करोड़ो साल पुरानी हिन्दू सभ्यता,संस्कृति का अपमान किया है बाबा ने कहा कि येचुरी में मानसिक और शारीरिक कमी है इसलिए उसे सही करने के लिए येचुरी को पुनर्जन्म लेना होगा। 



Body:कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी के बयान पर संत समाज मे उबाल आ गया है येचुरी ने अपने बयान में कहा था कि हिन्दू हिंसक होते है इसका प्रमाण रामायण और महाभारत से मिलता है बाबा ने येचुरी के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की बाबा ने आज इसी मुद्दे पर साधु संतों की एक बड़ी बैठक की और सीताराम येचुरी के खिलाफ बड़ा हमला बोल दिया बाबा ने कहा येचुरी ने इस तरह का बयान देकर करोड़ो साल पुरानी हिन्दू संस्कृति और सभ्यता का अपमान कर रास्ट्रीय अपराध किया है बाबा ने कहा कि सीताराम येचुरी में अगर हिम्मत है तो वह करोड़ो निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले ईसाइयों, मुस्लिमों और हजारों निर्दोह बौद्धों की हत्या करने वाले कम्युनिस्टों की हत्या के खिलाफ बोल कर दिखाए जिन्होंने अपने शासन के विस्तार के लिए करोड़ो निर्दोष लोगों की हत्याएं की बाबा ने कहा जब येचुरी कम्युनिस्ट, ईसाइयत और मुस्लिमो के खिलाफ सच नही बोल सकते तो उन्हें इस तरह का झूठ बोलने का भी कोई अधिकार नही है।

बाइट--बाबा रामदेव--योग गुरु

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अगर येचुरी को राम और सीता के नाम से इतनी आपत्ति है तो तो अपने नाम से सीता और राम हटाकर रावण, कंस या औरंगजेब रख ले येचुरी के बयान को लेकर गुस्साए संतो ने आज हरिद्वार में बैठक की संतो ने एक स्वर में येचुरी के बयान की निंदा की रामदेव ने कहा कि येचुरी हिन्दू धर्म का हिंसा का एक प्रमाण दे उंन्होने इसे हिन्दू समाज का अपमान,आपत्तिजनक और घिनोना कृत्य बताया और चेतावनी दी कि येचुरी के खिलाफ साधु संतों द्वारा सड़को पर आंदोलन चलाया जाएगा बाबा ने कहा कि सीताराम येचुरी के खिलाफ पूरे देश मे एफआईआर दर्ज कराई जानी चाहिए हरिद्वार में भी संत समाज की और से येचुरी के खिलाफ समुहिक येचुरी के बयान पर मुक़दमा दर्ज कराया जाएगा।

बाइट--बाबा रामदेव--योग गुरु

साधु संतों ने भी येचुरी के बयान की भर्त्सना की है निवर्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद ने कहा कि हिन्दू कभी हिंसक नही रहा येचुरी ने हिन्दू को हिंसक बताकर हमारी संस्कृति का अपमान किया है उंन्होने कहा कि हिंसा वह होती है जिसके बाद में मन दुखी हो मगर येचुरी को यदि टॉप से भी उड़ा दिया जाए तो यह हिंसा नही होगी वहीं सत्यमित्रानंद ने यह कहा कि अगर अगली सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी तो सीताराम येचुरी राम को भी मानेंगे कृष्ण को भी मानेंगे और रामदेव को भी मानेंगे

बाइट--स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी--निर्वतमान शंकराचार्य 



Conclusion:योग गुरु बाबा रामदेव और कम्युनिस्टों के बीच 20 साल पुरानी रार सीताराम येचुरी के बयान के बाद फिर से सामने आ गयी है 20 साल पहले भी बाबा की दवाओं में मानव हड्डियों के मिलाने का आरोप लगाते हुए कम्युनिस्ट नेत्री वृंदा करात ने बाबा के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था हालांकि वृंदा के आंदोलन के बाद बाबा की प्रसिद्धि और ज्यादा बढ़ गई थी अब 20 साल बाद बाबा को अचानक ही कम्युनिस्ट के खिलाफ मौका मिल गया जब कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी ने हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दे दिया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.