लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र स्थित बुक्कनपुर गांव में स्कॉर्पियो ने भैंसों के झुंड को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 4 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गईं और कई घायल भैंस रात भर सड़क किनारे पड़ी तड़पती रहीं. वहीं, इस हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
मुस्तफाबाद में रहने वाले वन गुज्जर गाय भैंस चराने का काम करते हैं. बीती रात लक्सर के बुक्कनपुर गांव से कुछ दूरी पर भैंसों का झुंड जंगल से गांव की ओर आ रहा था. तभी सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो ने भैंसों के झुंड को टक्कर मार दी. गाड़ी की टक्कर से अनेक भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई है. टक्कर मारने के तुरंत बाद ही कार में सवार तीन लोग मौके से फरार हो गए हैं.
पढ़ें: देहरादून में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, SDRF ने निकाले शव
इस हादसे में तीन वन गुज्जर भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित मोहम्मद उमर ने बताया कि गाड़ी में सवार लोग शराब के नशे में धुत थे और टक्कर मारने के बाद फरार हो गए. उनके साथ के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका ऋषिकेश एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हादसे के बाद से उनके करीब 10 पशु लापता भी हो गए हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पथरी थाना एसआई रूकम सिंह नेगी ने बताया कि फरार गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है.