ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर उमड़ा लोगों का हुजूम, मंत्री बोले- अगर कोरोना केस बढ़े तो फिर होगी सख्ती - Haridwar Corona Graph

सुबोध उनियाल का कहना है कि लोग लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के केस बढ़ते हैं तो सरकार फिर से सख्ती बरतेगी.

Haridwar Harki Paidi
Haridwar Harki Paidi
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 8:02 PM IST

हरिद्वार: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पड़ने पर पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. इन दिनों हरिद्वार में हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं, जिसको देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है.

इस पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि लोग कोरोना के प्रति लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. पर्यटक सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का ध्यान नहीं रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना केस कम होने पर कोविड कर्फ्यू में ढील दी है. अगर कोरोना केस बढ़ते हैं तो सरकार फिर से सख्ती बरतेगी.

हरकी पैड़ी पर उमड़ा लोगों का हुजूम.

हरिद्वार में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आज हरकी पैड़ी क्षेत्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ना पहनने पर 105 लोगों के चालान काटे गए हैं, जिसमें 75 लोगों के मास्क ना पहनने के विरुद्ध और 30 लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के कारण चालान काटे गए हैं. पुलिस का कहना है कि उनके द्वारा लगातार अनाउंसमेंट और लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें- शुक्रवार को मिले 65 नए कोरोना संक्रमित, 184 ने जीती जिंदगी की जंग

बता दें, हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बढ़ती भीड़ को देखते हुए चिंता व्यक्त की गई थी. साथ ही ये चेतावनी भी दी गई थी कि अगर लोगों ने अपने व्यवहार में बदलाव नहीं किया, तो एक बार फिर से पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. बावजूद इसके लोग कोरोना को लेकर जागरूक नहीं दिख रहे हैं.

हरिद्वार: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पड़ने पर पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. इन दिनों हरिद्वार में हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं, जिसको देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है.

इस पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि लोग कोरोना के प्रति लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. पर्यटक सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का ध्यान नहीं रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना केस कम होने पर कोविड कर्फ्यू में ढील दी है. अगर कोरोना केस बढ़ते हैं तो सरकार फिर से सख्ती बरतेगी.

हरकी पैड़ी पर उमड़ा लोगों का हुजूम.

हरिद्वार में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आज हरकी पैड़ी क्षेत्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ना पहनने पर 105 लोगों के चालान काटे गए हैं, जिसमें 75 लोगों के मास्क ना पहनने के विरुद्ध और 30 लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के कारण चालान काटे गए हैं. पुलिस का कहना है कि उनके द्वारा लगातार अनाउंसमेंट और लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें- शुक्रवार को मिले 65 नए कोरोना संक्रमित, 184 ने जीती जिंदगी की जंग

बता दें, हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बढ़ती भीड़ को देखते हुए चिंता व्यक्त की गई थी. साथ ही ये चेतावनी भी दी गई थी कि अगर लोगों ने अपने व्यवहार में बदलाव नहीं किया, तो एक बार फिर से पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. बावजूद इसके लोग कोरोना को लेकर जागरूक नहीं दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.