ETV Bharat / state

गाड़ी के नीचे आराम फरमा रहा था मगरमच्छ, घरवालों के उड़े होश

हरिद्वार की माया विहार कॉलोनी जगजीतपुर में सोमवार देर रात को एक मगरमच्छ घुस आया और गाड़ी के नीचे लेट गया. जैसे ही घरवालों की नजर उस पर पड़ी उनके होश उड़ गए.

crocodile
मगरमच्छ
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 12:43 PM IST

हरिद्वार: बरसात के मौसम में घर के अंदर सांप-बिच्छू के घुस आने की खबर तो अपने कई बार पढ़ी और सुनी होगी. पानी में रहने वाले खतरनाक मगरमच्छ भी घर के आंगन तक पहुंच जाएं, ऐसा कम ही देखा होगा. हालांकि ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सामने आया है. यहां एक रिहायशी इलाकों में घर के अंदर रात को मगरमच्छ घुस आया.

इन दिनों उत्तराखंड में जोरदार बारिश हो रही है. सभी नदी-नाले उफान पर हैं. कुछ इलाकों में तो हालत बाढ़ जैसे हो गए हैं. नदियों का पानी रिहायशी इलाकों तक आ गया है. तभी पानी में रहने वाले कुछ खतरनाक जीव भी रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. ऐसा ही हुआ हरिद्वार की माया विहार कॉलोनी जगजीतपुर में. यहां रात को मगरमच्छ घर में घुस आया और गाड़ी ने नीचे जाकर लेट गया.

मगरमच्छ को देख घरवालों के उड़े होश

पढ़ें- VIDEO: जब अजगर ने कुत्ते को बनाया निवाला, देखते रह गए लोग

गाड़ी के नीचे मगरमच्छ को लेटा देख घरवालों के होश फख्ता हो गए. उन्होंने तुरंत मामले की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हरिद्वार रेंज के रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया कि इन दिनों बारिश होने के कारण मगरमच्छ रिहायशी इलाकों की ओर आ जाते हैं. क्योंकि हरिद्वार का ज्यादातर क्षेत्र गंगा नदी से जुड़ा हुआ है.

डीपी नौटियाल के मुताबिक रात को भी करीब 1:30 बजे मगरमच्छ के घर में घुसने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने के 15 मिनट बाद ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी और मगरमच्छ को पकड़कर गंगा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया था.

हरिद्वार: बरसात के मौसम में घर के अंदर सांप-बिच्छू के घुस आने की खबर तो अपने कई बार पढ़ी और सुनी होगी. पानी में रहने वाले खतरनाक मगरमच्छ भी घर के आंगन तक पहुंच जाएं, ऐसा कम ही देखा होगा. हालांकि ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सामने आया है. यहां एक रिहायशी इलाकों में घर के अंदर रात को मगरमच्छ घुस आया.

इन दिनों उत्तराखंड में जोरदार बारिश हो रही है. सभी नदी-नाले उफान पर हैं. कुछ इलाकों में तो हालत बाढ़ जैसे हो गए हैं. नदियों का पानी रिहायशी इलाकों तक आ गया है. तभी पानी में रहने वाले कुछ खतरनाक जीव भी रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. ऐसा ही हुआ हरिद्वार की माया विहार कॉलोनी जगजीतपुर में. यहां रात को मगरमच्छ घर में घुस आया और गाड़ी ने नीचे जाकर लेट गया.

मगरमच्छ को देख घरवालों के उड़े होश

पढ़ें- VIDEO: जब अजगर ने कुत्ते को बनाया निवाला, देखते रह गए लोग

गाड़ी के नीचे मगरमच्छ को लेटा देख घरवालों के होश फख्ता हो गए. उन्होंने तुरंत मामले की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हरिद्वार रेंज के रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया कि इन दिनों बारिश होने के कारण मगरमच्छ रिहायशी इलाकों की ओर आ जाते हैं. क्योंकि हरिद्वार का ज्यादातर क्षेत्र गंगा नदी से जुड़ा हुआ है.

डीपी नौटियाल के मुताबिक रात को भी करीब 1:30 बजे मगरमच्छ के घर में घुसने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने के 15 मिनट बाद ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी और मगरमच्छ को पकड़कर गंगा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया था.

Last Updated : Aug 17, 2021, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.