ETV Bharat / state

गोरखनाथ मंदिर में हुए अटैक के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट, मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई गई

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 8:48 PM IST

गोरखनाथ मंदिर में हुए अटैक की घटना के बाद उत्तराखंड में मठ, मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ये जानकारी मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार में दी. हरिद्वार में उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी से मुलाकात की और घटना की निंदा करते हुए कहा कि कुछ विदेशी ताकतें भारत के विरुद्ध षडयंत्र रच रही हैं.

Temple security increased
मंदिरों की सुरक्षा बढ़ी

हरिद्वारः गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में 3 अप्रैल को हुई मुर्तुजा अब्बासी द्वारा घटना को लेकर उत्तराखंड के मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंत्री गणेश जोशी और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने मामले की निंदा की है. साथ ही गणेश जोशी बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा अलर्ट घोषित करते हुए प्रदेश में स्थित सभी मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मंगलवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने सबसे पहले पतंजलि योगपीठ में कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद वे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी से मुलाकात करने निरंजनी अखाड़े पहुंचे.

गोरखनाथ मंदिर में हुए अटैक के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने गोरखपुर में गोरखनाथ मठ में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि कुछ विदेशी ताकतें भारत के विरुद्ध षडयंत्र रच रही है. आज देश को एक होने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री द्वारा सभी मंदिरों की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सभी मठ मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः मां धारी देवी की मूर्ति की शिफ्टिंग टली, मई में नए मंदिर में होगी स्थापना

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने हमें चुनकर भेजा है. उनकी सरकार से कुछ अपेक्षाएं हैं. सरकारी सिस्टम में जब हम कार्य करते हैं तो अधिकांश किसान संवाद, गोष्ठी आदि मात्र अखबारों की सुर्खियां तथा औपचारिकता बनकर रह जाते हैं. हमें पतंजलि के साथ मिलकर उत्तराखंड में कृषि विकास तथा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए कुछ बड़े कार्य करने हैं.

उत्पादकता के साथ-साथ हमें किसानों के लिए जैविक उत्पाद का बड़ा बाजार विकसित करना होगा. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं उत्तराखंड कृषि में नंबर 1 बने तथा जो लोग रोजगार के लिए बाहर पलायन करते हैं वो कहें कि मैं पहाड़ पर जाकर खेती करुंगा. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों को 100 दिन में अपनी वर्क-रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.

हरिद्वारः गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में 3 अप्रैल को हुई मुर्तुजा अब्बासी द्वारा घटना को लेकर उत्तराखंड के मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंत्री गणेश जोशी और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने मामले की निंदा की है. साथ ही गणेश जोशी बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा अलर्ट घोषित करते हुए प्रदेश में स्थित सभी मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मंगलवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने सबसे पहले पतंजलि योगपीठ में कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद वे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी से मुलाकात करने निरंजनी अखाड़े पहुंचे.

गोरखनाथ मंदिर में हुए अटैक के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने गोरखपुर में गोरखनाथ मठ में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि कुछ विदेशी ताकतें भारत के विरुद्ध षडयंत्र रच रही है. आज देश को एक होने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री द्वारा सभी मंदिरों की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सभी मठ मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः मां धारी देवी की मूर्ति की शिफ्टिंग टली, मई में नए मंदिर में होगी स्थापना

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने हमें चुनकर भेजा है. उनकी सरकार से कुछ अपेक्षाएं हैं. सरकारी सिस्टम में जब हम कार्य करते हैं तो अधिकांश किसान संवाद, गोष्ठी आदि मात्र अखबारों की सुर्खियां तथा औपचारिकता बनकर रह जाते हैं. हमें पतंजलि के साथ मिलकर उत्तराखंड में कृषि विकास तथा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए कुछ बड़े कार्य करने हैं.

उत्पादकता के साथ-साथ हमें किसानों के लिए जैविक उत्पाद का बड़ा बाजार विकसित करना होगा. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं उत्तराखंड कृषि में नंबर 1 बने तथा जो लोग रोजगार के लिए बाहर पलायन करते हैं वो कहें कि मैं पहाड़ पर जाकर खेती करुंगा. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों को 100 दिन में अपनी वर्क-रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.

Last Updated : Apr 5, 2022, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.