बेंगलुरु: महालक्ष्मी हत्याकांड के आरोपी मुक्तिराजन प्रताप रॉय ने ओडिशा में आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी सेंट्रल-बेंगलुरु के डीसीपी शेखर एच टेककन्नावर ने दी. नेपाली मूल की महालक्ष्मी नाम की महिला की हत्या की यह सनसनीखेज घटना व्यालिकावल में स्थित एक घर की पहली मंजिल पर हुई थी.
बता दें कि, बेंगलुरु पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर जांच तेज करते हुए आरोपी के पहचान होने की बात कही थी.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ओडिशा समेत कई जगहों पर अभियान चला रही थी. इस बीच, आरोपी के आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं.
Karnataka | Mahalakshmi murder accused Mukthirajan Pratap Roy has died by suicide in Odisha: DCP Central-Bengaluru, Shekar H Tekkannavar
— ANI (@ANI) September 25, 2024
बेंगलुरु के व्यालिकावल में महिला महालक्ष्मी की हत्या के मामले को गंभीरता से लिया गया है. आरोपी के ओडिशा में होने की पहचान होने की बात कही गई थी. पुलिस चप्पे-चप्पे पर गहन तलाशी अभियान चला रही है. वहीं इस मामले में दो शख्स को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है. गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने मंगलवार सुबह बताया कि, अधिक साक्ष्यों और सूचनाओं के आधार पर ओडिशा में छिपे व्यक्ति पर संदेह है.
पति से अलग रहती थी महालक्ष्मी
पुलिस ने बताया था कि, महिला शादीशुदा थी और निजी कारणों से अपने पति हुकुम सिंह राणा और बच्चे से अलग मुनेश्वरनगर में रहती थी. बच्चे नेलमंगला में रहते थे. वह पिछले पांच महीने से किराए के मकान में अलग रह रही थी. घटना का पता तब चला जब महिला की मां और परिवार के सदस्य घर आए और उन्हें महिला का फोन बंद होने के कारण संदेह हुआ. पुलिस के मुताबिक, महिला दूसरे राज्य से आकर बेंगलुरु में रह रही थी. बता दें कि, महिला की हत्या कर उसके शव के कई सारे टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया गया था.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में श्रद्धा जैसा हत्याकांड! 29 साल की महिला के किए कई टुकड़े, फ्रिज में रखा बॉडी पार्ट