हरिद्वार/देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है. दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा का आगाज भी हो चुका है. ऐसे में बारिश होने से नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ हरिद्वार में कांवड़ियों के सुरक्षा के लिहाज से पुलिस व एसडीआरएफ की चुनौती और भी अधिक बढ़ गई है. हालांकि, बुधवार को पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों को दोनों ही मामलों में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
मामले के मुताबिक, हरिद्वार के हर की पैड़ी पर गंगा जल लेने के लिए बड़ी संख्या में कांवड़िये पहुंच रहे हैं. बुधवार को भी गंगाजल लेते वक्त एक कांवड़िया गंगा में गिर गया और तेज बहाव में बहने लगा. मौके पर एसडीआरएफ के जवान आशिक अली ने अपनी जान की परवाह किए बिना डूबते हुए कांवड़िये को बचाया. युवक की पहचान मानेसर हरियाणा निवासी मंजीत 22 साल के रूप में हुई है. 4 जुलाई से शुरू हुए कांवड़ यात्रा के तहत हरिद्वार पुलिस अभी तक 10 कांवड़ियों को गंगा में बहने से बचा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः गंगोत्री घाटी में भागीरथी-2 चोटी के पास एवलांच की घटना, पर्वतारोही दल के एक सदस्य की मौत
वहीं, दूसरी घटना देहरादून के छिद्दरवाला की है, जहां सोंग नदी के टापू पर फंसे लोगों का एसडीआरएफ ने सफल रेस्क्यू किया. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को आपदा नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि अतिवृष्टि से छिद्दरवाला में सोंग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण 2 लोग नदी पर बने टापू में फंस गए हैं. उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण एडीआरएफ रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बिना समय गंवाए टापू पर फंसे व्यक्तियों को राफ्ट के सहारे रेस्क्यू किया. दोनों युवकों की पहचान 38 वर्षीय विक्की ौर 28 वर्षीय राजेश निवासी छिदरवाला के रूप में हुई है.