ETV Bharat / state

लक्सर SDM ने मत्स्य पालन पट्टे का किया औचक निरीक्षण, अनियमितता मिलने पर किया सील - मत्स्य पालन पट्टा सील

उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने लक्सर के नेहंदपुर में चल रहे मत्स्य पालन के पट्टे को सील कर दिया है. यहां पर भारी अनियमितता मिली, जिस पर उन्होंने यह कार्रवाई की.

fishing leash seal
मत्स्य पालन पट्टा सील
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 8:17 PM IST

लक्सरः उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने आज निहंदपुर में मत्स्य पालन पट्टे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान भारी अनियमितता पाई गई. जिस पर उन्होंने तत्काल पट्टे को सील करवा दिया. साथ ही संचालक को सभी मानकों को पूरा करने निर्देश दिए.

बता दें कि लक्सर के नेहंदपुर में चल रहे मत्स्य पालन के पट्टे को उप जिलाधिकारी (SDM Vaibhav Gupta) वैभव गुप्ता ने सील कर दिया है. एसडीम वैभव गुप्ता ने बताया कि मत्स्य पालन के पट्टे पर खनन हो रहा है, लेकिन वहां पर सीसीटीवी कैमरा तक सही तरीके से नहीं लगाए गए हैं. इसके अलावा रवन्ने की प्रतियां भी नहीं रखी गई थी.

नेहंदपुर में मत्स्य पालन पट्टा सील.

ये भी पढ़ेंः आधा नवंबर बीतने के बाद भी गौला में नहीं शुरू हो सका खनन, वाहन स्वामियों ने ढुलाई से खड़े किए हाथ

उन्होंने बताया कि जो तौल कांटा यहां पर लगाया गया था, उसमें भी भारी मात्रा में खामियां पाई गई है. साथ ही कांटा लगाने की अनुमति भी नहीं ली गई है. इसलिए पट्टे को सील कर दिया गया है. वहीं, वैभव गुप्ता ने बताया कि सारी खामियां पूरी करने के बाद ही संचालक को पट्टा चलाने की अनुमति दी जाएगी.

लक्सरः उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने आज निहंदपुर में मत्स्य पालन पट्टे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान भारी अनियमितता पाई गई. जिस पर उन्होंने तत्काल पट्टे को सील करवा दिया. साथ ही संचालक को सभी मानकों को पूरा करने निर्देश दिए.

बता दें कि लक्सर के नेहंदपुर में चल रहे मत्स्य पालन के पट्टे को उप जिलाधिकारी (SDM Vaibhav Gupta) वैभव गुप्ता ने सील कर दिया है. एसडीम वैभव गुप्ता ने बताया कि मत्स्य पालन के पट्टे पर खनन हो रहा है, लेकिन वहां पर सीसीटीवी कैमरा तक सही तरीके से नहीं लगाए गए हैं. इसके अलावा रवन्ने की प्रतियां भी नहीं रखी गई थी.

नेहंदपुर में मत्स्य पालन पट्टा सील.

ये भी पढ़ेंः आधा नवंबर बीतने के बाद भी गौला में नहीं शुरू हो सका खनन, वाहन स्वामियों ने ढुलाई से खड़े किए हाथ

उन्होंने बताया कि जो तौल कांटा यहां पर लगाया गया था, उसमें भी भारी मात्रा में खामियां पाई गई है. साथ ही कांटा लगाने की अनुमति भी नहीं ली गई है. इसलिए पट्टे को सील कर दिया गया है. वहीं, वैभव गुप्ता ने बताया कि सारी खामियां पूरी करने के बाद ही संचालक को पट्टा चलाने की अनुमति दी जाएगी.

Last Updated : Nov 23, 2021, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.