लक्सरः उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने आज निहंदपुर में मत्स्य पालन पट्टे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान भारी अनियमितता पाई गई. जिस पर उन्होंने तत्काल पट्टे को सील करवा दिया. साथ ही संचालक को सभी मानकों को पूरा करने निर्देश दिए.
बता दें कि लक्सर के नेहंदपुर में चल रहे मत्स्य पालन के पट्टे को उप जिलाधिकारी (SDM Vaibhav Gupta) वैभव गुप्ता ने सील कर दिया है. एसडीम वैभव गुप्ता ने बताया कि मत्स्य पालन के पट्टे पर खनन हो रहा है, लेकिन वहां पर सीसीटीवी कैमरा तक सही तरीके से नहीं लगाए गए हैं. इसके अलावा रवन्ने की प्रतियां भी नहीं रखी गई थी.
ये भी पढ़ेंः आधा नवंबर बीतने के बाद भी गौला में नहीं शुरू हो सका खनन, वाहन स्वामियों ने ढुलाई से खड़े किए हाथ
उन्होंने बताया कि जो तौल कांटा यहां पर लगाया गया था, उसमें भी भारी मात्रा में खामियां पाई गई है. साथ ही कांटा लगाने की अनुमति भी नहीं ली गई है. इसलिए पट्टे को सील कर दिया गया है. वहीं, वैभव गुप्ता ने बताया कि सारी खामियां पूरी करने के बाद ही संचालक को पट्टा चलाने की अनुमति दी जाएगी.