रुड़की: भगवानपुर विधानसभा के गांव किशनपुर में पड़ने वाला सरकारी जूनियर हाई स्कूल अपनी बदहाली पर रो रहा है. ये स्कूल पिछले लंबे अरसे से तालाब में तब्दील है और बच्चे इस तालाब में पढ़ने को मजबूर हैं. स्कूल कि हालात सुधरने की बजाय और खराब होते जा रही है, इसके बावजूद शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
बता दें कि, शुरुआत में जब पानी कम था, तो स्कूली बच्चों ने टेम्परेरी रास्ता बनाकर स्कूल में प्रवेश क रने की व्यवस्था बनाई थी. लेकिन कुछ दिन बाद वो रास्ता भी जलभराव की भेंट चढ़ गया. हालात ये है कि स्कूल में दाखिल होने पर लगता है कि किसी तालाब के पास आ गए है.
हाल ही में उत्तराखंड और दिल्ली के नेताओं के बीच प्रदेश के मॉडल पर खूब जंग छिड़ी हुई थी, दिल्ली के नेता बेहतर शिक्षा मुहैया कराने का दम भरते हुए उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों पर कटास कर रहे थे. तो वहीं उत्तराखंड सरकार के नेता भी बेहतर शिक्षा मुहैया कराने का दावा कर रहे थे.लेकिन उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की हालत बेहद खराब है.
पढ़ें: जल्द खुलने जा रही विश्व की सबसे 'अद्भुत' गली, भारत-तिब्बत व्यापार की है गवाह
बता दें कि, यह स्कूल पिछले 5 सालों से इसी स्थिति में पड़ा हुआ है. यहां पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं पहले तो स्कूल के गेट से आते थे और जब पानी भरना शुरू हो गया तो बच्चों के द्वारा ईटें बिछाकर रास्ता बनाया गया. लेकिन आज की स्थिति यह है कि जो ईटों का रास्ता बच्चों द्वारा बनाया गया था वह इंटे भी पानी में डूब चुकी है. स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा लगातार विभाग को शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया. हालात इतने खराब है कि इस इकट्ठे हुए पानी मे जहरीले मच्छर पैदा हो रहे हैं, जिससे बच्चों और शिक्षकों को भी संक्रमण फैलने का खतरा सता रहा है.