ETV Bharat / state

तांडव वेब सीरीज को लेकर संतों का विरोध, मुकदमा दर्ज करने की मांग - तांडव का हल्द्वानी में विरोध

तांडव वेब सीरीज में हिंदू धर्म की छवि को खराब करने को लेकर हरिद्वार में संत समाज ने इस वेब सीरीज का विरोध किया और इसको बनाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

sant-samaj-protest-against-tandava-web-series
haridwar news
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 9:36 PM IST

हरिद्वारः तांडव वेब सीरीज का विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर साधु-संतों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. हिंदू धर्म की छवि खराब करने को लेकर संतों ने वेब सीरीज बनाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है. संतों का कहना है कि सेंसर बोर्ड को वेब सीरीज पर भी पाबंदी लगानी चाहिए. वहीं इस वेब सीरीज के जरिए कुछ लोगों के द्वारा हिंदू धर्म को अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है, जिसका पूरा संत समाज विरोध करता है.

तांडव वेब सीरीज को लेकर संतों का विरोध.

वहीं, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर का कहना है कि इससे पहले भी आश्रम वेब सीरीज द्वारा संतों की जीवन शैली को गलत तरह से दर्शाया गया था और अब तांडव में भगवान शिव का अपमान किया गया है. जिसके लिए हम मांग करते हैं कि ऐसे निर्माताओं पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और सरकार को वेब सीरीज के लिए भी कानून बनाना चाहिए.

वहीं प्राचीन अवधूत मंदिर मंडल के महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश का कहना है कि फिल्मी जगत द्वारा पहले से ही हिंदुओं के धर्म की छवि को खराब करने का प्रयास किया जाता रहा है और वेब सीरीज के आने के बाद से तो मानों इन्हें हिंदुओं की छवि खराब करने का लाइसेंस ही मिल गया हो.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण के लिए महमूद हसन ने दिया दान, पीएम मोदी की कर चुके हैं मसाज

इन वेब सीरीज के माध्यमों से समाज में अश्लील चित्रण तो पेश किए जा ही रहे हैं, इसके साथ ही हिंदू धर्म को भी बख्शा नहीं जा रहा है. तांडव वेब सीरीज द्वारा भगवान शिव का अपमान किया गया है, जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं और अखाड़ा परिषद में भी इस वेब सीरीज को लेकर शिकायत करेंगे.

तांडव का हल्द्वानी में विरोध

वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज का हल्द्वानी में भी विरोध शुरू हो गया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए सीरीज पर सरकार से प्रतिबंध लगाने की मांग की है. साथ ही वेबसीरीज के सभी कलाकारों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए मांग की है.

हल्द्वानी कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा रिलीज की गई तांडव वेब सीरीज में भगवान शिव के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है. जो हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ है और इस तरह की चीजों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

तांडव पर नाराज हुआ अखाड़ा परिषद

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि विशेष समुदाय के धर्म के लोगों ने हमारे देवी-देवताओं का मजाक बना दिया है. अभी एक वेब सीरीज तांडव आई है. जिसमें हमारे देवी देवताओं को अपमानित करके दिखाया गया है. जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा. ऐसे में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद सरकार मांग करता है कि इस पर तुरंत रोक लगाई जाए.

नरेंद्र गिरि ने कहा कि मैं विशेष समुदाय के उन लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं जो लोग यह सोचते हैं कि हिंदू धर्म को मानने वाले लोग या संत महात्मा कमजोर हैं तो वह समझ लें कि हम कमजोर नहीं है. अखाड़ा परिषद केंद्र और राज्य सरकार से मांग करता है कि ऐसे टीवी सीरियल और फिल्म बनाने पर रोक लगाई जाए नहीं तो साधु संत सड़कों पर आएंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे.

हरिद्वारः तांडव वेब सीरीज का विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर साधु-संतों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. हिंदू धर्म की छवि खराब करने को लेकर संतों ने वेब सीरीज बनाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है. संतों का कहना है कि सेंसर बोर्ड को वेब सीरीज पर भी पाबंदी लगानी चाहिए. वहीं इस वेब सीरीज के जरिए कुछ लोगों के द्वारा हिंदू धर्म को अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है, जिसका पूरा संत समाज विरोध करता है.

तांडव वेब सीरीज को लेकर संतों का विरोध.

वहीं, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर का कहना है कि इससे पहले भी आश्रम वेब सीरीज द्वारा संतों की जीवन शैली को गलत तरह से दर्शाया गया था और अब तांडव में भगवान शिव का अपमान किया गया है. जिसके लिए हम मांग करते हैं कि ऐसे निर्माताओं पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और सरकार को वेब सीरीज के लिए भी कानून बनाना चाहिए.

वहीं प्राचीन अवधूत मंदिर मंडल के महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश का कहना है कि फिल्मी जगत द्वारा पहले से ही हिंदुओं के धर्म की छवि को खराब करने का प्रयास किया जाता रहा है और वेब सीरीज के आने के बाद से तो मानों इन्हें हिंदुओं की छवि खराब करने का लाइसेंस ही मिल गया हो.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण के लिए महमूद हसन ने दिया दान, पीएम मोदी की कर चुके हैं मसाज

इन वेब सीरीज के माध्यमों से समाज में अश्लील चित्रण तो पेश किए जा ही रहे हैं, इसके साथ ही हिंदू धर्म को भी बख्शा नहीं जा रहा है. तांडव वेब सीरीज द्वारा भगवान शिव का अपमान किया गया है, जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं और अखाड़ा परिषद में भी इस वेब सीरीज को लेकर शिकायत करेंगे.

तांडव का हल्द्वानी में विरोध

वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज का हल्द्वानी में भी विरोध शुरू हो गया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए सीरीज पर सरकार से प्रतिबंध लगाने की मांग की है. साथ ही वेबसीरीज के सभी कलाकारों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए मांग की है.

हल्द्वानी कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा रिलीज की गई तांडव वेब सीरीज में भगवान शिव के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है. जो हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ है और इस तरह की चीजों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

तांडव पर नाराज हुआ अखाड़ा परिषद

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि विशेष समुदाय के धर्म के लोगों ने हमारे देवी-देवताओं का मजाक बना दिया है. अभी एक वेब सीरीज तांडव आई है. जिसमें हमारे देवी देवताओं को अपमानित करके दिखाया गया है. जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा. ऐसे में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद सरकार मांग करता है कि इस पर तुरंत रोक लगाई जाए.

नरेंद्र गिरि ने कहा कि मैं विशेष समुदाय के उन लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं जो लोग यह सोचते हैं कि हिंदू धर्म को मानने वाले लोग या संत महात्मा कमजोर हैं तो वह समझ लें कि हम कमजोर नहीं है. अखाड़ा परिषद केंद्र और राज्य सरकार से मांग करता है कि ऐसे टीवी सीरियल और फिल्म बनाने पर रोक लगाई जाए नहीं तो साधु संत सड़कों पर आएंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे.

Last Updated : Jan 18, 2021, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.