लक्सर: दुनिया में ऐसे भी साधु संत हैं, जो देश दुनिया में अमन चैन बना रहे. इसके लिए अपना जीवन कठोर से कठोर तपस्या कर व्यतीत कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं, एक ऐसे ही संत की जो इस चिलचिलाती भीषण गर्मी में अग्नि तपस्या कर रहे हैं. रूद्र महादेव शिव मंदिर में रहने वाले फूलगिरी महाराज इस चिलचिलाती गर्मी में महीने भर से 111 धुनियों के बीच अग्नि तपस्या कर रहे हैं.
बता दें कि इस समय भीषण गर्मी ने सभी के पसीने छुड़ा दिए हैं. आलम ये है कि लोग गर्मी से बेहाल हैं तो वहीं फूल गिरि महाराज विश्व कल्याण के लिए इस भीषण गर्मी में आग की लपटों के बीच अग्नि तपस्या पर विराजमान हैं. फूल गिरी महाराज अग्नि के बीच चिलचिलाती धूप में तपस्या कर रहे हैं, जो 41 दिनों में मंदिर पर एक विशाल भंडारे के आयोजन के साथ संपन्न होगी.
ये भी पढ़ें: गंगोत्री से रामेश्वरम तक कठिन कनक दंडवत यात्रा पर निकले संत नवलगिरी, आस्था देख लोग हैरान
वहीं, मंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि लक्सर का सौभाग्य है कि इतने पूजनीय संत लक्सर में विश्व कल्याण के लिए तपस्या पर विराजमान हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर में कथा का आयोजन भी चल रहा है. जिसमें दूर दराज से आकर साधू संत और श्रद्धालु बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि यह काफी कठिन तपस्या है. जो चारों ओर आग जलाकर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मुस्लिमों से भाईचारे का संतों ने किया का स्वागत, PFI को बताया बवाल की जड़