ETV Bharat / state

व्यापारियों की मांग को लेकर नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा निकालेंगे संजीव चौधरी

प्रदेश के तमाम व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज, लाॅकडाउन के बिजली-पानी के बिल और स्कूल फीस माफ किए जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा करने की बात की है.

State Business Board President Sanjeev Chaudhary
प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव चौधरी
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:21 PM IST

हरिद्वार: प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज, लाॅकडाउन के बिजली-पानी के बिल और स्कूल फीस माफ किए जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा करने की बात की है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी सभी आंदोलन शांति पूर्ण हो रहे हैं लेकिन, सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आंदोलन बड़ा रूप भी ले सकता है.

संजीव चौधरी ने बताया कि प्रदेश व्यापार मंडल निरंतर सरकार के समक्ष इस मांग को उठा रहा है. उनका कहना है कि व्यापारियों की हालत खराब है. सरकार को व्यापारी की पीड़ा समझकर सहायता करनी चाहिए. व्यापारी भी हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे हैं. अब व्यापारियों को सरकार के साथ की आवश्यकता है. चौधरी ने कहा कि राज्य की सीमाएं खुलने के बाद भी यात्री बहुत ज्यादा आने वाला नहीं है. ऐसे में प्रदेश का व्यापारी वर्ग सरकार को और आशा भरी नजर से देख रहा है.

ये भी पढ़ेंः निकाह के 6 साल बाद दिया तीन तलाक, बीवी ने लगाई इंसाफ की गुहार

संजीव चौधरी ने कहा कि व्यापारियो के लिए आर्थिक पैकेज, बिजली-पानी व स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर वो प्रदेश के प्रमुख शहरो में नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा करेंगे. यात्रा का संयोजक सुधीर श्रोत्रिए को बनाया गया है. इस दौरान उनके साथ प्रदेश व्यापार मंडल की स्थानीय इकाईयों के अध्यक्ष व उनकी टीम, जिला स्तरीय पदाधिकारी और संरक्षक मण्डल के सदस्य भी शामिल होंगे. सत्याग्रह यात्रा की शुरूआत एक अक्टूबर को कनखल से शुरू की जाएगी और तीन अक्टूबर को हरिद्वार कोतवाली से हरकी पैड़ी से होते हुए पांच अक्टूबर को शिवालिक नगर और छह अक्टूबर को टिहरी विस्थापित तिराहे से सत्याग्रह यात्रा निकाली जाएगी.

हरिद्वार: प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज, लाॅकडाउन के बिजली-पानी के बिल और स्कूल फीस माफ किए जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा करने की बात की है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी सभी आंदोलन शांति पूर्ण हो रहे हैं लेकिन, सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आंदोलन बड़ा रूप भी ले सकता है.

संजीव चौधरी ने बताया कि प्रदेश व्यापार मंडल निरंतर सरकार के समक्ष इस मांग को उठा रहा है. उनका कहना है कि व्यापारियों की हालत खराब है. सरकार को व्यापारी की पीड़ा समझकर सहायता करनी चाहिए. व्यापारी भी हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे हैं. अब व्यापारियों को सरकार के साथ की आवश्यकता है. चौधरी ने कहा कि राज्य की सीमाएं खुलने के बाद भी यात्री बहुत ज्यादा आने वाला नहीं है. ऐसे में प्रदेश का व्यापारी वर्ग सरकार को और आशा भरी नजर से देख रहा है.

ये भी पढ़ेंः निकाह के 6 साल बाद दिया तीन तलाक, बीवी ने लगाई इंसाफ की गुहार

संजीव चौधरी ने कहा कि व्यापारियो के लिए आर्थिक पैकेज, बिजली-पानी व स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर वो प्रदेश के प्रमुख शहरो में नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा करेंगे. यात्रा का संयोजक सुधीर श्रोत्रिए को बनाया गया है. इस दौरान उनके साथ प्रदेश व्यापार मंडल की स्थानीय इकाईयों के अध्यक्ष व उनकी टीम, जिला स्तरीय पदाधिकारी और संरक्षक मण्डल के सदस्य भी शामिल होंगे. सत्याग्रह यात्रा की शुरूआत एक अक्टूबर को कनखल से शुरू की जाएगी और तीन अक्टूबर को हरिद्वार कोतवाली से हरकी पैड़ी से होते हुए पांच अक्टूबर को शिवालिक नगर और छह अक्टूबर को टिहरी विस्थापित तिराहे से सत्याग्रह यात्रा निकाली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.