हरिद्वार: आदिपुरुष फिल्म इन दिनों चर्चाओं में है. आदिपुरुष फिल्म से जुड़े विवाद थमते नजर नहीं आ रहे है. अब अखाड़ा परिषद भी आदिपुरुष फिल्म के विरोध में उतर आया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने आदिपुरुष फिल्म के संवादों को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने भारत में आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग उठाई है. साथ ही उनका मानना है कि निर्माताओं से ज्यादा सेंसर बोर्ड इसके लिए जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म को पास किया है.
जूना अखाड़े के महंत भास्कर पुरी महाराज ने कहा कि जिस व्यक्ति ने आदिपुरुष फिल्म बनाई है, उसे तो सनातम धर्म का कोई ज्ञान ही नहीं है. यदि उस व्यक्ति को थोड़ा भी ज्ञान होता तो वो भगवान के शब्दों को इस तरह अशब्दों में प्रयोग नहीं करता. आदिपुरुष फिल्म से सनातम धर्म को ठेस पहुंची है. इस फिल्म को देखकर आने वाली पीढ़ी सनातम धर्म के बारे में क्या सोचगी? उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत में आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग उठाई है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो संतों को आंक्रोश बढ़ता ही जाएगा.
पढ़ें- आदिपुरुष के विवाद पर मनोज मुंतशिर के माता-पिता बोले- जो जिस नजर से देखगा, उसे उसी नजर से दिखाई देगी फिल्म
वहीं, संत पंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म का सनातन धर्म के सभी लोग विरोध कर रहे है. लोगों में इस फिल्म के खिलाफ रोष है. सेंसर बोर्ड ने कैसे इस फिल्म को बिना विचार किए पास कर दिया, ये सोचने वाली बात है. उन्हें थोड़ा दूसरे धर्म का भी ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने भी इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने संत समाज की तरफ से चेतावनी दी है.
पढ़ें- आदिपुरुष विवाद: सीएम भूपेश बघेल बोले- जनता की डिमांड पर करेंगे बैन, 'बजरंग बली से बुलवाई बजरंग दल की भाषा'
बता दें कि आज सोमवार 19 जून को हरिद्वार में अखिल भारतीय सनातन परिषद के केंद्रीय कार्यालय में आदिपुरुष फिल्म को लेकर बैठक बुलाई गई थी. बैठक के बाद अखिल भारतीय सनातन परिषद युवा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कई साधु-संत सिटी मजिस्ट्रेट के यहां पहुंचे, जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए हरिद्वार जनपद में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग.
पढ़ें- 'आदिपुरुष' फिल्म के विरोध में संत समाज, भोपाल जाकर जूता फेंकने की दी धमकी
गौरतलब हो कि रामायण पर बेस्ड इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत है. शुक्रवार को इस फिल्म ने करीब 100 की कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म दो दिनों में अभीतक 240 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म में प्रभास, कृति सेन और सैफ अली खान जैसे स्टार है.