हरिद्वारः महाकुंभ हरिद्वार में अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह के साथ हुई मारपीट पर अब आईजी मेला और साधु-संतों की प्रतिक्रिया सामने आई है. संतों ने घटना की निंदा की है. अखाड़ा परिषद में पूरे घटनाक्रम पर एक कमेटी बनाकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
हरिद्वार महाकुंभ के दौरान बैरागी कैंप में निर्मोही अखाड़े के संतों द्वारा अपर महाकुंभ मेलाधिकारी हरवीर सिंह के साथ मारपीट के मामले में आईजी महाकुंभ संजय गुंज्याल का बयान आया है. उनका कहना है कि बैरागी कैंप में धर्मध्वजा की स्थापना की तैयारी चल रही थी. मौके पर भारी भीड़ थी. इस बीच किसी ने अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह को धक्का दे दिया. इस धक्का-मुक्की में उनका सैनिटाइजर ग्लास भी टूट गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
उधर निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष राजेंद्र दास ने मारपीट की बात को नकारा है. उनका कहना है कि महाकुंभ चल रहा है. मेले में ऐसी छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं. लेकिन अखाड़े के द्वारा अपर मेलाधिकारी से मारपीट नहीं की गई. महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत हो रही थी. बैरागी कैंप में बिजली नहीं थी. इसको लेकर साधु-संत इकट्ठा हुए थे.
ये भी पढ़ेंः कुंभ में अव्यवस्थाओं से नाराज संतों ने अपर मेलाधिकारी को पीटा, अखाड़ा परिषद ने बुलाई बैठक
वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने बयान जारी करते हुए इस मामले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि साधु-संतों के द्वारा इस तरह का व्यवहार बिल्कुल ठीक नहीं है. अखाड़ा परिषद की तरफ से एक कमेटी बनाई गई है जिसमें 12 अखाड़ों से एक-एक प्रतिनिधि संत शामिल हैं. यह कमेटी 2 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. रिपोर्ट के आधार पर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने भी घटना को शर्मनाक बताया है. साधु-संतों को संयम बरतना चाहिए. इस घटना से मुझे बहुत दुख हुआ है.