ETV Bharat / state

हरिद्वार तक पहुंची टी राजा की गिरफ्तारी की आंच, साध्वी प्राची बोलीं ओवैसी और फारूकी हों अरेस्ट - टी राजा की गिरफ्तारी

हैदराबाद में भाजपा विधायक टी राजा की गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी की मांग की है. साध्वी प्राची ने हैदराबाद के विधायक टी राजा की गिरफ्तारी को गलत बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 11:09 AM IST

हरिद्वार: किसी एक खास समुदाय के विरुद्ध कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणियां करने एवं उसकी धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने को लेकर जहां हैदराबाद के गोशमहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक टी राजा (BJP MLA T Raja controversial statement) के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस के अनुसार एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा पुलिस में दर्ज की गयी शिकायत में कहा कि उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा और उसने भाजपा विधायक पर उस वीडियो में एक धर्मस्थल के विरुद्ध अपमानजनक एवं आपत्तिजनक टिप्पणियां करने तथा उसके समुदाय की धार्मिक मान्यता का अपमान भी करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची (Vishwa Hindu Parishad leader Sadhvi Prachi) ने बड़ा बयान दिया है.

साध्वी प्राची ने हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए इसे हिंदुओं के साथ अन्याय बताया है. साथ उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Comedian Munawwar Farooqui) और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM MP Asaduddin Owaisi) की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो सर तन से जुदा के नारे लगा रहे हैं उनका सपोर्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में हिन्दुओं के साथ ये सरासर अन्याय हो रहा है, जो नहीं होना चाहिए.
पढ़ें-साध्वी प्राची को 'सर तन से जुदा' करने की मिली धमकी, सरकार से सुरक्षा की लगाई गुहार

इस अवसर पर साध्वी प्राची ने हैदराबाद में टी राजा की गिरफ्तारी को हिंदुओं के हितों के विरुद्ध बताते हुए पुलिस और प्रशासन की एक तरफा कार्रवाई बताया है. साध्वी प्राची ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी जो आए दिन आग उगलते हैं, वह कब गिरफ्तार होंगे? वो यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि सर तन से जुदा नारे लगाने वालों का ओवैसी सपोर्ट कर रहे हैं. इसलिए उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे तो आश्चर्य है कि वो लोग ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं, जो हिंदू विरोधी हैं.

दरअसल, युवा जागृति विचार मंच के आमरण अनशन पर तीसरे दिन विश्व हिंदू परिषद की सदस्य साध्वी प्राची हरिद्वार पहुंची थी. हरिद्वार में बढ़ते नशे के कारोबार की रोकधाम के लिए युवाओं द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में राजनेता और साधु–संत पहुंच रहे हैं और अपना समर्थन दे रहे हैं.
पढ़ें-JUN कुलपति शांतिश्री के बयान पर भड़के साधु संत, तत्काल बर्खास्त करने की मांग, आंदोलन की भी दी चेतावनी

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित विधायक टी. राजा सिंह की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ तेलंगाना के हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. कुछ हिस्सों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. हैदराबाद के शालिबांडा में बुधवार रात को प्रदर्शनकारियों की एक बड़ी भीड़ जमा हुई थी. पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया. उससे पहले कुछ शैक्षणिक संस्थान भी किसी अप्रिय घटना की आशंका के कारण बंद रहे.

हरिद्वार: किसी एक खास समुदाय के विरुद्ध कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणियां करने एवं उसकी धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने को लेकर जहां हैदराबाद के गोशमहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक टी राजा (BJP MLA T Raja controversial statement) के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस के अनुसार एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा पुलिस में दर्ज की गयी शिकायत में कहा कि उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा और उसने भाजपा विधायक पर उस वीडियो में एक धर्मस्थल के विरुद्ध अपमानजनक एवं आपत्तिजनक टिप्पणियां करने तथा उसके समुदाय की धार्मिक मान्यता का अपमान भी करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची (Vishwa Hindu Parishad leader Sadhvi Prachi) ने बड़ा बयान दिया है.

साध्वी प्राची ने हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए इसे हिंदुओं के साथ अन्याय बताया है. साथ उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Comedian Munawwar Farooqui) और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM MP Asaduddin Owaisi) की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो सर तन से जुदा के नारे लगा रहे हैं उनका सपोर्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में हिन्दुओं के साथ ये सरासर अन्याय हो रहा है, जो नहीं होना चाहिए.
पढ़ें-साध्वी प्राची को 'सर तन से जुदा' करने की मिली धमकी, सरकार से सुरक्षा की लगाई गुहार

इस अवसर पर साध्वी प्राची ने हैदराबाद में टी राजा की गिरफ्तारी को हिंदुओं के हितों के विरुद्ध बताते हुए पुलिस और प्रशासन की एक तरफा कार्रवाई बताया है. साध्वी प्राची ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी जो आए दिन आग उगलते हैं, वह कब गिरफ्तार होंगे? वो यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि सर तन से जुदा नारे लगाने वालों का ओवैसी सपोर्ट कर रहे हैं. इसलिए उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे तो आश्चर्य है कि वो लोग ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं, जो हिंदू विरोधी हैं.

दरअसल, युवा जागृति विचार मंच के आमरण अनशन पर तीसरे दिन विश्व हिंदू परिषद की सदस्य साध्वी प्राची हरिद्वार पहुंची थी. हरिद्वार में बढ़ते नशे के कारोबार की रोकधाम के लिए युवाओं द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में राजनेता और साधु–संत पहुंच रहे हैं और अपना समर्थन दे रहे हैं.
पढ़ें-JUN कुलपति शांतिश्री के बयान पर भड़के साधु संत, तत्काल बर्खास्त करने की मांग, आंदोलन की भी दी चेतावनी

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित विधायक टी. राजा सिंह की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ तेलंगाना के हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. कुछ हिस्सों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. हैदराबाद के शालिबांडा में बुधवार रात को प्रदर्शनकारियों की एक बड़ी भीड़ जमा हुई थी. पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया. उससे पहले कुछ शैक्षणिक संस्थान भी किसी अप्रिय घटना की आशंका के कारण बंद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.