ETV Bharat / state

हरिद्वार: 15 दिसंबर से मातृ सदन में अनशन पर बैठेंगी साध्वी पद्मावती, जानिए क्या है मांग - strike

गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर 15 दिसंबर से अनशन करेंगी मातृ सदन की साध्वी पद्मावती. इससे पहले भी गंगा नदी को लेकर अनशन पर बैठे मातृ सदन के तीन संत अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं.

मातृ सदन न्यूज fasts in Matra Sadan
साध्वी पद्मावती
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 8:47 PM IST

हरिद्वार: मातृ सदन ने एक बार फिर गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर अनशन की घोषणा कर दी है. गंगा से जुडी छह सूत्रीय मांगों को लेकर परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद की शिष्या साध्वी पद्मावती 15 दिसंबर से आश्रम में ही अनशन शुरू करेंगी. मातृ सदन में गंगा की निर्मलता के लिए कई बार अनशन हो चुके हैं. अनशन करते हुए तीन संतों ने अपने प्राणों की आहुति भी दे दी.

जानकारी देते मातृ सदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद.

मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने बताया कि पूर्व में स्वामी ज्ञान स्वरुप की अनशन के दौरान मृत्यु के बाद संत आत्मबोधानंद ने उनके अनशन को जारी रखा था. जिसके बाद बीते 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन पर अनशन स्थगित किया गया था. लेकिन उनकी अधिकांश मांगें आज तक पूरी नहीं हुई हैं. साथ ही स्वामी शिवानंद ने बताया कि उत्तराखंड में गंगा नदी पर निर्माणधीन और प्रस्तावित सभी परियोजनाओं को तत्काल बंद करने,

ये भी पढ़े: कार से भिड़ंत होते ही कई फीट हवा में उछले बाइक सवार, देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

हरिद्वार में गंगा नदी में हो रहे खनन पर पूर्णतया रोक लगाने, गंगा से पांच किलोमीटर दूर स्टोन क्रशर बनाने और हरिद्वार के वर्तमान पुलिस कप्तान को तुरंत हटाने की मांगों को लेकर मातृ सदन की साध्वी 15 दिसंबर से अनशन शुरू करेंगी.

हरिद्वार: मातृ सदन ने एक बार फिर गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर अनशन की घोषणा कर दी है. गंगा से जुडी छह सूत्रीय मांगों को लेकर परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद की शिष्या साध्वी पद्मावती 15 दिसंबर से आश्रम में ही अनशन शुरू करेंगी. मातृ सदन में गंगा की निर्मलता के लिए कई बार अनशन हो चुके हैं. अनशन करते हुए तीन संतों ने अपने प्राणों की आहुति भी दे दी.

जानकारी देते मातृ सदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद.

मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने बताया कि पूर्व में स्वामी ज्ञान स्वरुप की अनशन के दौरान मृत्यु के बाद संत आत्मबोधानंद ने उनके अनशन को जारी रखा था. जिसके बाद बीते 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन पर अनशन स्थगित किया गया था. लेकिन उनकी अधिकांश मांगें आज तक पूरी नहीं हुई हैं. साथ ही स्वामी शिवानंद ने बताया कि उत्तराखंड में गंगा नदी पर निर्माणधीन और प्रस्तावित सभी परियोजनाओं को तत्काल बंद करने,

ये भी पढ़े: कार से भिड़ंत होते ही कई फीट हवा में उछले बाइक सवार, देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

हरिद्वार में गंगा नदी में हो रहे खनन पर पूर्णतया रोक लगाने, गंगा से पांच किलोमीटर दूर स्टोन क्रशर बनाने और हरिद्वार के वर्तमान पुलिस कप्तान को तुरंत हटाने की मांगों को लेकर मातृ सदन की साध्वी 15 दिसंबर से अनशन शुरू करेंगी.

Intro:गँगा की निर्मलता और अविरलता के लिए काम करने वाली संस्था मातृ सदन ने एक बार फिर से अनशन की घोषणा कर दी है मातृ सदन में गंगा की निर्मलता के लिए कई बार अनशन हो चुके हैं और अनशन करते हुए तीन संतों ने अपने प्राणों की आहुति भी दे दी इसमें ज्ञान स्वरूप सानंद भी शामिल है मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने बताया है कि गँगा से जुडी छह सूत्रीय माँगो को लेकर उनकी शिष्या साध्वी पद्मावती 15 दिसंबर को आश्रम में ही अनशन शुरू करेंगी। Body:मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद का कहना है कि स्वामी ज्ञान स्वरुप की अनशन के दौरान मृत्यु के बाद मातृ सदन के संत आत्मबोधानंद ने उनके अनशन को जारी रखा और 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन पर अपने अनशन को स्थगित कर दिया लेकिन उनकी अधिकांश माँगे आज तक पूरी नहीं हुई और उन्ही माँगो लेकर मातृ सदन की साध्वी 15 दिसंबर को अनशन शुरू करेगी स्वामी शिवानंद ने अपनी छह माँगे बताई है उत्तराखंड में गँगा नदी पर निर्माणधीन और प्रस्तावित सभी परियोजनाओं को तत्काल बंद करने हरिद्वार में गँगा नदी नदी में हो रहे खनन पर पूर्णतया रोक लगे गँगा से पांच किलोमीटर दूर स्टोन क्रेशर बनाने और हरिद्वार के वर्तमान पुलिस कप्तान को तुरंत हटाने की मांग प्रमुख है।

बाइट स्वामी शिवानंद परमाध्यक्ष मातृ सदन Conclusion:गंगा को लेकर मातृ सदन में कई अनशन हो चुके हैं और अनशन करते हुए तीन संतों ने अपना बलिदान भी दिया है मगर उसके बावजूद भी गंगा की अविरलता और निर्मलता की बातें करने वाली सरकार अब तक गंगा को पूरी तरह शुद्ध नहीं कर पाई है अब एक बार फिर मातृ सदन में शिवानंद की शिष्य साध्वी पद्मावती गंगा की अवतार और निर्माता के लिए अपना अनशन शुरू करेगी अब देखना होगा मातृ सदन में गंगा के लिए एक बार फिर से शुरू होने वाले अनशन पर सरकार कितना ध्यान देती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.