रुड़की: कोरोना काल में रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक काफी हंगामेदार रही. बोर्ड बैठक में नाला गैंग व अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई. पार्षदों के हंगामे के बीच प्रस्ताव पास भी हुए. वहीं, पूर्व में नाला गैंग को लेकर पार्षदों ने मेयर को घेरने का काफी प्रयास किया था.
आज रुड़की नगर निगम बोर्ड की बैठक का आयोजन निगम स्थित सभागार में किया गया. बैठक में नालों की सफाई के लिए नाला गैंग में 4 माह के लिए 200 कर्मचारी रखे जाने, लोडर जेसीबी, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली मय वाहन चालक किराए पर लिए जाने का प्रस्ताव रखा गया. इस दौरान कुछ पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. मेयर और पार्षदों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. पार्षदों का आरोप था कि गत वर्ष नाला गैंग में बड़ा घोटाला उजागर हुआ था. मेयर ने अपने कुछ व्यक्तियों को नाला गैंग का कर्मचारी बनाकर उन्हें तनख्वाह दी थी. जिस मामले की जांच अब तक चल रही है.
पढ़ें- खुशखबरीः कोरोना काल में उत्तराखंड प्रवासियों को भी मिलेगा सस्ता राशन
पार्षदों का कहना था कि किसी कीमत पर निगम के पैसे की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी. पार्षदों ने मांग के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करने की मांग की. वहीं, मेयर गौरव गोयल ने बताया कि आज एक ही एजेंडे को लेकर बोर्ड बैठक रखी गई थी, जो नाला सफाई को लेकर था. नाला गैंग का जो एजेंडा था वो पास हुआ है. इसके साथ ही जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई.