ETV Bharat / state

लक्सर: बीडीसी बैठक में जमकर हुआ हंगामा, जानें वजह

प्रधान संगठन और बीडीसी की बैठक लक्सर विकासखंड कार्यालय में गुरूवार को आयोजित की गई. इसी बीच प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल, सहदेव चौधरी, अर्जुन सैनी और प्रधान विकास सैनी ने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही बैठक का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दे डाली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:13 PM IST

लक्सर विकासखंड कार्यालय में आयोजित बीडीसी बैठक में जमकर हुआ हंगामा

लक्सर: लक्सर विकासखंड कार्यालय में आज प्रधान संगठन और बीडीसी की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत और बीडीओ पवन कुमार सैनी ने की. बैठक शुरू होते ही प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल, सहदेव चौधरी, अर्जुन सैनी और प्रधान विकास सैनी ने बैठक सभागार में जमकर हंगामा किया. साथ ही उन्होंने बैठक की जानकारी ना देने का आरोप लगाया और जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं होने पर बैठक का बहिष्कार करने की चेतावनी दी.

उनका कहना था कि खंड विकास अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं कर रहे हैं. लक्सर ब्लॉक में 50 से अधिक ग्राम प्रधान हैं, लेकिन उनमें से अनेक प्रधानों को बीडीसी बैठक की जानकारी नहीं दी गई है, बल्कि अधिकांश ग्राम प्रधानों को बीडीसी बैठक की जानकारी दी गई है. ऐसे में बैठक का क्या औचित्य है. इस पर खंड विकास अधिकारी पवन त्रिपाठी ने जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि वह भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करेंगे और जनप्रतिनिधियों को बैठक की जानकारी दी जाएगी.

वहीं परियोजना निदेशक प्रभार सीडीओ विक्रम कुमार ने कहा की क्षेत्र पंचायत की बैठक महत्वपूर्ण होती है. विकास कार्य भी यही से शुरू होते हैं. सदस्य जो भी समस्याएं रखते हैं उन पर संज्ञान लेते हुए उनका तत्काल निस्तारण भी कराया जाता है. वहीं, ग्राम प्रधान सहदेव चौधरी ने कहा कि गांव में पिछले दिनों पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन पेयजल विभाग की लापरवाही से अब तक सड़कें उखड़ी पड़ी हैं और ग्रामीण गिरकर घायल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Cabinet Meeting: नई ईको टूरिज्म पॉलिसी को मंजूरी, अब पुरुषों को भी चाइल्ड केयर लीव

ग्राम प्रधान अर्जुन ने बताया कि लंबे समय से गांव की पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है, तो वहीं, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल का कहना है कि खाद्य आपूर्ति निरीक्षक गांव में बंटने वाले खाद्यान्न का सत्यापन भी नहीं कर रहे हैं और उनकी शिकायत पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनके कार्य पूर्ण करें. साथ ही जनता के बीच जाकर जानकारी ली जाएगी कि उनके द्वारा बताए गए कार्य पूरे हो गए हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट फैसला: दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को फिर से मिलेगा मौका, CRP-BRC के पदों पर होगी नियुक्ति

लक्सर विकासखंड कार्यालय में आयोजित बीडीसी बैठक में जमकर हुआ हंगामा

लक्सर: लक्सर विकासखंड कार्यालय में आज प्रधान संगठन और बीडीसी की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत और बीडीओ पवन कुमार सैनी ने की. बैठक शुरू होते ही प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल, सहदेव चौधरी, अर्जुन सैनी और प्रधान विकास सैनी ने बैठक सभागार में जमकर हंगामा किया. साथ ही उन्होंने बैठक की जानकारी ना देने का आरोप लगाया और जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं होने पर बैठक का बहिष्कार करने की चेतावनी दी.

उनका कहना था कि खंड विकास अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं कर रहे हैं. लक्सर ब्लॉक में 50 से अधिक ग्राम प्रधान हैं, लेकिन उनमें से अनेक प्रधानों को बीडीसी बैठक की जानकारी नहीं दी गई है, बल्कि अधिकांश ग्राम प्रधानों को बीडीसी बैठक की जानकारी दी गई है. ऐसे में बैठक का क्या औचित्य है. इस पर खंड विकास अधिकारी पवन त्रिपाठी ने जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि वह भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करेंगे और जनप्रतिनिधियों को बैठक की जानकारी दी जाएगी.

वहीं परियोजना निदेशक प्रभार सीडीओ विक्रम कुमार ने कहा की क्षेत्र पंचायत की बैठक महत्वपूर्ण होती है. विकास कार्य भी यही से शुरू होते हैं. सदस्य जो भी समस्याएं रखते हैं उन पर संज्ञान लेते हुए उनका तत्काल निस्तारण भी कराया जाता है. वहीं, ग्राम प्रधान सहदेव चौधरी ने कहा कि गांव में पिछले दिनों पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन पेयजल विभाग की लापरवाही से अब तक सड़कें उखड़ी पड़ी हैं और ग्रामीण गिरकर घायल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Cabinet Meeting: नई ईको टूरिज्म पॉलिसी को मंजूरी, अब पुरुषों को भी चाइल्ड केयर लीव

ग्राम प्रधान अर्जुन ने बताया कि लंबे समय से गांव की पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है, तो वहीं, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल का कहना है कि खाद्य आपूर्ति निरीक्षक गांव में बंटने वाले खाद्यान्न का सत्यापन भी नहीं कर रहे हैं और उनकी शिकायत पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनके कार्य पूर्ण करें. साथ ही जनता के बीच जाकर जानकारी ली जाएगी कि उनके द्वारा बताए गए कार्य पूरे हो गए हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट फैसला: दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को फिर से मिलेगा मौका, CRP-BRC के पदों पर होगी नियुक्ति

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.