ETV Bharat / state

सेल्फी लेते समय गंगनहर में डूबा था युवक, तीन दिन बाद मोहम्मदपुर झाल में मिला शव - रुड़की सिविल लाइन कोतवाली

शुक्रवार को रुड़की में सेल्फी लेते वक्त एक युवक गंगनहर में जा गिरा (youth fell into the Gangnahar) और पानी के तेज बहाव में लापता हो गया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज रुड़की पुलिस ने मोहम्मदपुर झाल से युवक का शव बरामद (youth dead body recovered from Mohammadpur Jhal) किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 5:33 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे तीन दिन पहले सीढ़ियों पर खड़े होकर सेल्फी लेते समय एक युवक गंगनहर में गिर गया (youth fell into the Gangnahar) था. तीन दिन बाद आज युवक का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद (youth dead body recovered from Mohammadpur Jhal) हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, सूचना पर मृतक के परिजन भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: पहले ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराया, फिर सरकारी जमीन पर अवैध चर्च का निर्माण! SDM ने काम रुकवाया

जानकारी मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी कादिर तीन दिन पहले सोलानी पार्क पर आया था. यहां पर वह गंगनहर की सीढ़ियों पर खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान वह अपना संतुलन खो बैठा, जिसके चलते वह गंगनहर में जाकर गिरा.

पानी का तेज बहाव होने के चलते वह देखते ही देखते लापता हो गया. परिजन तभी से युवक की तलाश कर रहे थे. वहीं, आज गंगनहर के मोहम्मदपुर झाल से युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे तीन दिन पहले सीढ़ियों पर खड़े होकर सेल्फी लेते समय एक युवक गंगनहर में गिर गया (youth fell into the Gangnahar) था. तीन दिन बाद आज युवक का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद (youth dead body recovered from Mohammadpur Jhal) हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, सूचना पर मृतक के परिजन भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: पहले ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराया, फिर सरकारी जमीन पर अवैध चर्च का निर्माण! SDM ने काम रुकवाया

जानकारी मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी कादिर तीन दिन पहले सोलानी पार्क पर आया था. यहां पर वह गंगनहर की सीढ़ियों पर खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान वह अपना संतुलन खो बैठा, जिसके चलते वह गंगनहर में जाकर गिरा.

पानी का तेज बहाव होने के चलते वह देखते ही देखते लापता हो गया. परिजन तभी से युवक की तलाश कर रहे थे. वहीं, आज गंगनहर के मोहम्मदपुर झाल से युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.