ETV Bharat / state

सचिन ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, 4 गिरफ्तार, SSP ने किया इनाम का ऐलान - हत्या मामले का खुलासा

रुड़की के राजविहार के पास गन्ने के खेत में हुई हत्या मामले (murder case in sugarcane field) का पुलिस ने खुलासा (Unearthed murder case in sugarcane field) कर दिया है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार (4 arrested in Rajvihar murder case) किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया गया है.

Etv Bharat
राजविहार गन्ने के खेत में हुई हत्या मामले का खुलासा
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:32 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के राज विहार कॉलोनी के पास दो दिन पूर्व गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवक शव (unknown youth dead body in sugarcane field) मिला था, जिसकी पहचान सचिन कश्यप के रूप में हुई थी. पुलिस कप्तान अजय सिंह के 48 घंटे के अल्टीमेटम के भीतर ही हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों (4 arrested in Rajvihar murder case) को धर दबोचा है. पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

बता दें दो दिन पूर्व रुड़की के राजविहार के पास गन्ने के खेत (murder case in sugarcane field) में खून से लथपथ एक अज्ञात शव मिला था. शव के पास से ही एक हेलमेट भी पुलिस को बरामद हुआ था. शव के पास कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. पुलिस ने शव का पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था. जिसके मद्देनजर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने घटना के खुलासे को लेकर प्रभारी निरीक्षक को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया.

राजविहार गन्ने के खेत में हुई हत्या मामले का खुलासा

पढ़ें- रुद्रपुर में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस और एसओजी की कई टीमों का गठन किया. जिसमें एसओजी प्रभारी जहांगीर अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पुलिस टीमों के साथ मिलकर घटना का पर्दाफाश किया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को धरदबोचा है. साथ ही घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया गया है.

घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया मृतक की शिनाख्त सचिन उर्फ काका निवासी मोहनपुरा मोहम्मदपुर रुड़की के रूप में हुई. मृतक के पिता घनश्याम पुत्र कबूल सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई. जांच में सामने आया मृतक सचिन का करीबी दोस्त शादाब उर्फ पल्कू पुत्र नूर हसन निवासी ढंडेरा सचिन से पुरानी रंजिश रखता था. दोनों नशे के आदि थे.

शादाब ने बदला लेने की नीयत से पहले सचिन को नशा कराया. जब उसने ज्यादा नशा कर लिया, तब वह उसे राजविहार के पास खेत में ले गया. जहां उसने लोहे की रॉड से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान आरोपी शादाब के साथ उसके साथी शेरू उर्फ आमिर पुत्र शहनवाज व आसिफ उर्फ बोनी, ढंडेरा भी मौजूद रहे, जो मृतक का सामान लूट ले गए.

पढ़ें- रुद्रपुर में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति गौतम पुत्र पवन निवासी कर्नल इन्क्लेव रुड़की की नजर मृतक और पास पड़ी मोटरसाइकिल पर पड़ी. जिसके बाद वह मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मृतक की मोटरसाइकिल व घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड व अन्य सामान भी बरामद कर लिया. घटना का पर्दाफाश करने में रुड़की एसओजी की भूमिका अहम रही है. वहीं, एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के राज विहार कॉलोनी के पास दो दिन पूर्व गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवक शव (unknown youth dead body in sugarcane field) मिला था, जिसकी पहचान सचिन कश्यप के रूप में हुई थी. पुलिस कप्तान अजय सिंह के 48 घंटे के अल्टीमेटम के भीतर ही हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों (4 arrested in Rajvihar murder case) को धर दबोचा है. पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

बता दें दो दिन पूर्व रुड़की के राजविहार के पास गन्ने के खेत (murder case in sugarcane field) में खून से लथपथ एक अज्ञात शव मिला था. शव के पास से ही एक हेलमेट भी पुलिस को बरामद हुआ था. शव के पास कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. पुलिस ने शव का पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था. जिसके मद्देनजर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने घटना के खुलासे को लेकर प्रभारी निरीक्षक को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया.

राजविहार गन्ने के खेत में हुई हत्या मामले का खुलासा

पढ़ें- रुद्रपुर में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस और एसओजी की कई टीमों का गठन किया. जिसमें एसओजी प्रभारी जहांगीर अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पुलिस टीमों के साथ मिलकर घटना का पर्दाफाश किया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को धरदबोचा है. साथ ही घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया गया है.

घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया मृतक की शिनाख्त सचिन उर्फ काका निवासी मोहनपुरा मोहम्मदपुर रुड़की के रूप में हुई. मृतक के पिता घनश्याम पुत्र कबूल सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई. जांच में सामने आया मृतक सचिन का करीबी दोस्त शादाब उर्फ पल्कू पुत्र नूर हसन निवासी ढंडेरा सचिन से पुरानी रंजिश रखता था. दोनों नशे के आदि थे.

शादाब ने बदला लेने की नीयत से पहले सचिन को नशा कराया. जब उसने ज्यादा नशा कर लिया, तब वह उसे राजविहार के पास खेत में ले गया. जहां उसने लोहे की रॉड से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान आरोपी शादाब के साथ उसके साथी शेरू उर्फ आमिर पुत्र शहनवाज व आसिफ उर्फ बोनी, ढंडेरा भी मौजूद रहे, जो मृतक का सामान लूट ले गए.

पढ़ें- रुद्रपुर में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति गौतम पुत्र पवन निवासी कर्नल इन्क्लेव रुड़की की नजर मृतक और पास पड़ी मोटरसाइकिल पर पड़ी. जिसके बाद वह मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मृतक की मोटरसाइकिल व घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड व अन्य सामान भी बरामद कर लिया. घटना का पर्दाफाश करने में रुड़की एसओजी की भूमिका अहम रही है. वहीं, एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.