रुड़की: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सक्रियता से कार्य कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने सुबह साढ़े चार बजे एक बंद पड़े मकान से 27 पेटी अवैध शराब बरामद की. पुलिस के अनुसार पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रुपये है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है.
गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना में कोतवाली क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले के एक बंद पड़े मकान में अवैध शराब बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस पकड़ी गई अवैध शराब को कोतवाली ले आई. साथ हीपुलिस ने इस मामले में एक युवक को अरेस्ट किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 2 लाख 60 हजार रुपये है.
उन्होंने कहा कि पकड़ी गई शराब पर उत्तराखंड राज्य मार्क लगा हुआ है. जिसे किसी शराब ठेकेदार द्वारा एकत्र किया गया है ताकिअगले सीजन के समय शराब को आराम से बेचा जा सके. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.